X Subscription: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने सब्सक्रिप्शन चार्ज में की 48% तक की कटौती

0
73
X Subscription: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने सब्सक्रिप्शन चार्ज में की 48% तक की कटौती
X Subscription: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने सब्सक्रिप्शन चार्ज में की 48% तक की कटौती

बेसिक, प्रीमियम और प्रीमियम प्लस अकाउंट्स पर लागू होगी कटौती
X Subscription (आज समाज) नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) ने भारत में अपने यूजर्स को राहत बड़ी राहत प्रदान की है। एक्स ने सब्सक्रिप्शन फीस में अधिकतम 48% तक की कटौती की है। यह कटौती सभी प्रकार के अकाउंट्स बेसिक, प्रीमियम और प्रीमियम प्लस पर लागू की गई है।

मोबाइल एप पर सबसे ज्यादा कटौती

मोबाइल यूजर्स के लिए प्रीमियम अकाउंट का मासिक शुल्क पहले 900 रुपये था, जिसे अब 470 रुपये कर दिया गया है, यानी करीब 48% की कटौती। यह कटौती एप स्टोर्स द्वारा लिए जाने वाले अतिरिक्त शुल्क के बावजूद की गई है। वहीं, प्रीमियम प्लस सब्सक्रिप्शन की कीमत भी मोबाइल पर 5,100 रुपये से घटाकर 3,000 रुपये कर दी गई है, यानी करीब 41% की कमी।

427 रुपये में मिलेगा वेब सब्सक्रिप्शन

वेब पर प्रीमियम सब्सक्रिप्शन अब 650 रुपये से घटकर 427 रुपये में मिलेगा, जो कि 34% सस्ता है। प्रीमियम प्लस अकाउंट अब वेब पर 3,470 रुपये की जगह 2,570 रुपये में मिलेगा, यानी 26% की कटौती।

बेसिक यूजर्स को भी राहत

बेसिक सब्सक्रिप्शन अब 243.75 रुपये से घटाकर 170 रुपये प्रति माह कर दिया गया है, यानी करीब 30% की बचत। वहीं, बेसिक अकाउंट का सालाना प्लान पहले 2,590.48 रुपये था, जिसे अब 1,700 रुपये में दिया जाएगा, यानी 34% की कटौती। बेसिक यूजर्स को पोस्ट एडिटिंग, लंबे पोस्ट लिखने, बैकग्राउंड वीडियो प्लेबैक और वीडियो डाउनलोड जैसे फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें : 21 जुलाई से बंद हो जाएगा यूट्यूब का ट्रेंडिंग पेज