Chandigarh Crime News : 2.4 किलो हेरोइन सहित तस्कर गिरफ्तार

0
75
Chandigarh Crime News : 2.4 किलो हेरोइन सहित तस्कर गिरफ्तार
Chandigarh Crime News : 2.4 किलो हेरोइन सहित तस्कर गिरफ्तार

पंजाब पुलिस द्वारा जारी विशेष अभियान के तहत अब तक कुल 35,519 नशा तस्कर किए गए काबू

Chandigarh Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस द्वारा चलाए जा रहे युद्ध नशों विरुद्ध अभियान के 250वें दिन पंजाब पुलिस ने आज 276 स्थानों पर छापेमारी की। इन कार्रवाइयों के दौरान राज्य भर में 65 एफआईआर दर्ज की गईं और 91 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही, पिछले 250 दिनों में कुल गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों की संख्या बढ़कर 35,519 हो गई है। इन छापों के नतीजे में गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से 2.4 किलो हेरोइन, 6 किलो भुक्की, 9853 नशीली गोलियाँ और 1700 रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई।

800 से ज्यादा पुलिस कर्मियों ने लिया हिस्सा

यह उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और एसएसपी को पंजाब को नशामुक्त राज्य बनाने के सख्त निर्देश दिए हैं। नशा विरोधी अभियान की निगरानी के लिए पंजाब सरकार ने वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी गठित की है। इस आॅपरेशन के दौरान 51 गजटेड अधिकारियों की देखरेख में 800 से अधिक पुलिसकर्मियों की 100 से ज्यादा पुलिस टीमों ने राज्यभर में 276 जगहों पर छापेमारी की।

अधिकारियों ने बताया कि पूरे दिन चले इस अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने 315 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की। यह भी उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार ने राज्य से नशे के उन्मूलन के लिए तीन-स्तरीय रणनीति – प्रवर्तन, नशामुक्ति और रोकथाम (ईडीपी) – लागू की हुई है। इस रणनीति के तहत पंजाब पुलिस ने आज 9 व्यक्तियों को नशा छोड़ने और पुनर्वास उपचार लेने के लिए तैयार किया है।

बुधवार को इतने तस्कर किए थे काबू

युद्ध नशों विरुद्ध के 249वें दिन, पंजाब पुलिस ने बुधवार को 381 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान राज्यभर में 97 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 74 एफआईआर दर्ज की गईं। इस तरह 249 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या अब 35,377 हो गई है। छापेमारी के दौरान गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से 1.3 किलो हेरोइन, 900 ग्राम अफीम, 28 किलो भुक्की, 14,959 नशीली गोलियां और 3.50 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई।

ये भी पढ़ें : Business News Hindi : सरकारी बैंकों के एकीकरण का कार्य चल रहा : वित्त मंत्री