Six people died in a shootout in New Jersey.: न्यू जर्सी में गोलीबारी में छह लोगों की मौत

0
377

एजेंसी,वॉशिंगटन अमेरिका के न्यूजर्सी शहर में गोलीबारी के बाद चार पीड़ितों तथा दो संदिग्धों सहित छह लोगों की मौत हो गयी। एनबीसी न्यूयॉर्क ने मंगलवार (10 दिसंबर) को न्यू जर्सी शहर के पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया कि कुल छह लोग शहर में हुयी गोलीबारी के बाद मारे गये है। रिपोर्ट के अनुसार पीड़ितों में दो मृतक संदिग्धों के अलावा एक पुलिस अधिकारी और तीन नागरिक शामिल हैं। गोलीबारी में कम से कम एक नागरिक और दो पुलिस अधिकारी घायल हुये है लेकिन उनकी हालत स्थित बतायी गयी है।