Amritsar Blast : पंजाब के सरहदी एरिया में स्थिति गंभीर, रात भर होते रहे धमाके

0
101
Amritsar Blast : पंजाब के सरहदी एरिया में स्थिति गंभीर, रात भर होते रहे धमाके
Amritsar Blast : पंजाब के सरहदी एरिया में स्थिति गंभीर, रात भर होते रहे धमाके

पाकिस्तान की तरफ से चार गांव पर गिराए गए रॉकेट

Amritsar Blast (आज समाज), अमृतसर : भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों पर की गई कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब के बॉर्डर तक दोनों देशों की सेनाएं तैनात हैं। इसी बीच बॉर्डर के साथ लगते गांव एहतियात के तौर पर खाली करवा लिए गए हैं।

इसी बीच अमृतसर बॉर्डर के साथ लगते गांवों में रातभर लोग डर के साये में रहे। कारण यह है कि पाकिस्तान की तरफ से रात भर सीमावर्ती गांवों में गोलाबारी होती रही। सुबह यहां के 4 गांवों में रॉकेट गिरे मिले। अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी मनिंदर सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इस बारे में तुरंत आर्मी को जानकारी दी गई। इसके बाद आर्मी की टीम मौके पर पहुंची और इन रॉकेटों को साथ ले गई।

इन गांवों में गिराए गए रॉकेट

यह रॉकेट गांव दुधाला, जेठूवाला, मक्खनविंडी और पंधेर गांव में मिले हैं। रात को जब धमाके हुए तो अमृतसर में 2 बार ब्लैकआउट भी किया गया। गांवों में रॉकेट मिलने के बारे में दैनिक भास्कर ने एयरफोर्स से जुड़े रहे 2 डिफेंस एक्सपर्ट से बात की। उन्होंने कहा कि इसे भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों की सेना यूज करती हैं। ऐसी संभावना हो सकती है कि पाकिस्तान की तरफ से इनसे अटैक किया गया, लेकिन भारत के डिफेंस सिस्टम ने इन्हें आसमान में ही न्यूट्रीलाइज कर दिया। यह रॉकेट एक्सप्लोड नहीं हुए यानी फटे नहीं हैं।

बठिंडा में गिरा विमान, मजदूर की मौत

बठिंडा में गत रात्रि गेहूं के खेतों में एक प्लेन गिर गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 9 लोगों के घायल होने की सूचना है। हालांकि सूचना मिलने के बाद जल्द ही पंजाब पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई और हादसे की जगह से करीब दो किलोमीटर के एरिया को सील कर दिया। बताया जा रहा है कि जिस जगह यह विमान गिरा वह क्षेत्र आबादी से मात्र 500 मीटर दूर है।

यह घटना रात 2 बजे बठिंडा में गोनियाना मंडी के गांव आकलियां कलां में हुई। बठिंडा में जहां घायलों को भर्ती कराया गया है, उसके बाहर पुलिस बिठा दी गई है। किसी को भी घायलों से मिलने की इजाजत नहीं है। यह प्लेन कौन सा है और किसका है, इसके बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। इसके पायलट के बारे में भी अभी कोई सूचना नहीं है।

ये भी पढ़ें : Punjab Weather News : 10 मई से पंजाब में फिर शुरू होगा बारिश का दौर