Situation deteriorated in Srinagar: Section 144 applied: श्रीनगर में बिगड़े हालात: धारा 144 लागू

0
275

जम्मू कश्मीर में बिगड़ते हुए हालात को देखकर धारा 144 लागू कर दी गई है। जो आज सूबह 6 बजे से अगले आदेश मिलने तक लागू रहेगी। राज्य में सभी लोगों को अर्लट कर दिया गया है कि वो अपने साथ अपने पहचान पत्र अवश्य रखें। अफवाह की आशकां से मोबाइल व इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। इस दौरान शहर में किसी भी तरह का कोई भी समारोह या जलसा नहीं होगा। तनाव पूर्ण हालात के बीच सभी सरकारी स्कूलों और कालेजों में आज सोमवार को बदं करने का आदेश दिया गया है।