(Sirsa News) ऐलनाबाद। स्थानीय खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में आज ऐलनाबाद पंचायत समिति के चुनाव कराए गए। जिसमें पंचायत समिति की पूर्व अध्यक्ष कविता और उपाध्यक्ष सुनीता ने फिर से जीत हासिल की है। आज हुए इन चुनाव में पंचायत समिति के सभी 24 सदस्यों ने भाग लिया। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमीरचंद मेहता ने बताया कि पंचायत समिति के अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी कविता के सामने विपक्ष ने राजवीर कौर को अपना प्रत्याशी बनाया था।
इस चुनाव में कविता के पक्ष में 14 और राजवीर कौर के पक्ष में 10 वोट पड़े। वहीं उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए भाजपा की ओर से सुमन और विपक्ष की ओर से लखविंदर प्रत्याशी थे। इस चुनाव में सुमन के पक्ष में 14 और लखविंदर के पक्ष में 10 वोट पड़े।
अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पदों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की जीत हुई
इस प्रकार से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पदों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की जीत हुई है। उन्होंने दोनों विजेता उम्मीदवारों को बधाई देते हुए भविष्य में मिलजुल कर काम करने की अपील की। आपको बता दें की कुछ समय ऐलनाबाद पंचायत समिति की पूर्व अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को विपक्षी सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से पद से हटा दिया गया था।
आज हुए चुनावों में दोनों ही उम्मीदवारों ने फिर से विजय हासिल कर ली। इसके लिए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमीरचंद मेहता, हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष मीनू बेनीवाल व प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ें : Faridabad News : जेसी बोस विश्वविद्यालय में ‘ऑपरेशन अभ्यास’ के अंतर्गत आपदा तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल आयोजित