कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा की शुरूआत

0
510
Shrimad Bhagwat Katha Begins With Kalash Yatra
Shrimad Bhagwat Katha Begins With Kalash Yatra

आज समाज डिजिटल, तोशाम
सिवानी मार्ग पर स्थित वार्ड 15 में आज कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत की गई। श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ कलश में जल लेकर पूरे विधि विधान के साथ स्थापित किए। इस दौरान भगवान के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

वृंदावन से पधारे कथा वाचक श्री प्रेम अगाधा जी महाराज

वृंदावन से पधारे कथा वाचक श्री प्रेम अगाधा जी महाराज ने कहा कि भागवत भक्ति ज्ञान और वैराग्य का भी दुख दूर करने वाला साधन है। कलयुग में मोह से छुटकारा दिलाने वाला मार्ग है। उन्होंने कहा कि दुख का मूल कारण अज्ञानता ही है। भागवत अज्ञान रुपी अंधेरा दूर करती है भागवत भगवान के अवतार कि कथा है। अहंकार के कारण जय विजय का वैकुण्ठ से पतन हुआ। नारद जी ने उसके पुत्र को गर्भ में ही भागवत का संस्कार डालकर राक्षस संस्कृति का नाश कर डाला। आज जरूरत इस बात की है कि भागवत धर्म का प्रचार करना होगा। घर घर गांव-गांव में भागवत धर्म का प्रचार करना होगा। इससे बच्चो में उच्च संस्कार आएंगे, बच्चे अपने माता पिता कि सेवा में तभी अग्रसर होंगे, जब उनके मन में भागवत धर्म बैठेगा। आचार्य बालकृष्ण शास्त्री ने विधी-विधान से पूजा पाठ कराई। सेठ मनोज कुमार ने जजमान की भूमिका निभाई। कलश यात्रा में समां सिंघल, सुमन संडवा, रीतू गर्ग आदि महिलाएं शामिल हुई।

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE