Shri Ram Seva Dal distributed ration: श्री राम सेवा दल ने राशन बांटा

0
618
पटियाला अखबार आज समाज और आईटीवी नेटवर्क ने न कोरोना और न भूख से मरने देंगे अभियान को पटियाला के दानी सज्जनों और संस्थाओं का भरपूर साथ मिल रहा है। इस मुहिम में शिव सेना हिंदुस्तान की धार्मिक शाखा श्री राम हनुमान सेवा दल की ओर से  सुमन गुप्ता ने आज अपने निवास के कार्यालय से दर्शन नगर, अमर नगर के जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन का वितरण किया ।इन कॉलोनियों में लगाए गए कर्फ्यू में राशन की जरूरत होने के कारण राशन का वितरण किया गया। लगभग प्रत्येक दिन शिव सेना हिंदुस्तान की धार्मिक शाखा श्री राम हनुमान सेवा दल की ओर से इस समय पटियाला के विभिन्न हिस्सों में यह सेवा की जा रही है ।इस अवसर पर समाज सेविका  महिंद्र कौर भी उपस्थित रहे । सुमन गुप्ता संरक्षक श्री राम हनुमान सेवा दल ने घोषणा की कि इस महामारी के दौरान लगाए गए कर्फ्यू में आम जनता  को जितना भी हो सकेगा  जरूरतमंद लोगों को राशन देने का प्रयास किया जाएगा ।श्री राम हनुमान सेवा दल मानवता की सेवा के लिए हमेशा उपस्थित है