Shah Rukh Khan शूटिंग के दौरान घायल, ममता बनर्जी हुईं भावुक – लिखा “मेरे…

0
84
Shah Rukh Khan शूटिंग के दौरान घायल, ममता बनर्जी हुईं भावुक – लिखा "मेरे...

आज समाज, नई दिल्ली: Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इन दिनों अपनी अगली बड़ी फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग में बिजी हैं। लेकिन हाल ही में सेट से आई एक खबर ने उनके करोड़ों फैंस की धड़कनें तेज कर दी हैं। बताया जा रहा है कि शूटिंग के दौरान शाहरुख को गंभीर चोट लग गई है, जिसके चलते उन्हें तुरंत मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए अमेरिका ले जाया गया।

ममता बनर्जी बेहद इमोशनल हुई

अब, इस हादसे को लेकर सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी बेहद इमोशनल हो गईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर ‘किंग खान’ के लिए एक बेहद खास और भावनात्मक नोट शेयर किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

सीएम ममता बनर्जी ने ट्विटर पर शाहरुख खान के लिए लिखा –“मेरे भाई शाहरुख खान को फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट लगने की खबर से मैं बहुत चिंतित हूं। मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि वह जल्द ठीक हो जाएं। मेरी शुभकामनाएं और आशीर्वाद हमेशा उनके साथ हैं।”

उनका ये ट्वीट कुछ ही घंटों में हजारों बार शेयर हो चुका है और फैंस भी कमेंट्स में दुआओं की बाढ़ ले आए हैं। फैंस कह रहे हैं – “किंग को कुछ नहीं हो सकता!” और “ममता दीदी का ये भाव असली रिश्तों की याद दिलाता है!”

क्या हुआ सेट पर?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘किंग’ के एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान शाहरुख के चेहरे पर चोट लग गई। बताया जा रहा है कि उन्हें गंभीर चोटें आईं और डॉक्टर्स ने कम से कम एक महीने का बेड रेस्ट बताया है। इसी कारण उन्हें इलाज के लिए फौरन यूएस ले जाया गया।

हालांकि उनके फैमिली मेंबर्स और मैनेजमेंट की ओर से अभी कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है, लेकिन ममता बनर्जी के ट्वीट से खबर की पुष्टि लगभग तय मानी जा रही है।

‘किंग’ फिल्म में साथ दिखेंगे SRK-सुहाना-दीपिका-अभिषेक

शाहरुख खान की ये मेगा फिल्म ‘किंग’ साल 2026 में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं सिद्धार्थ आनंद, जिन्होंने ‘पठान’ और ‘वॉर’ जैसी हिट एक्शन फिल्में दी हैं। इस फिल्म की सबसे खास बात है कि शाहरुख खान के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई देंगी।

इससे पहले सुहाना ‘The Archies’ से OTT पर डेब्यू कर चुकी हैं, लेकिन ‘किंग’ उनके थिएटर डेब्यू को यादगार बना सकता है। फिल्म में इनके साथ दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। एक्शन, इमोशन और फैमिली ड्रामा से भरपूर इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है।