Share Market Update : शेयर बाजार पर दिखा जंग का साया

0
101
Share Market Update : शेयर बाजार पर दिखा जंग का साया
Share Market Update : शेयर बाजार पर दिखा जंग का साया

सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन सेंसेक्स 880.34 व निफ्टी 265.80 अंक की गिरावट के साथ हुए बंद

Share Market Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : शुक्रवार को कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। दिन की शुरुआत से ही शेयर बाजार दबाव में खुले। भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़ रहे हालात के बीच शेयर बाजार पूरा दिन लाल निशान पर ही कारोबार करता रहा।

वहीं दिन के अंत में इसमें बड़ी गिरावट दर्ज की गई। ज्ञात रहे कि गुरुवार को भी शेयर बाजार गिरावट में बंद हुआ था। शुक्रवार को 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सूचकांक 880.34 अंक या 1.10 फीसदी गिरकर 79,454.47 पर बंद हुआ। इसे काफी हद तक सीमित कारोबार माना जा रहा है। ऐसे ही एनएसई निफ्टी 265.80 अंक या 1.10 फीसदी गिरकर 24,008 अंक पर आ गया।

इन शेयरों को हुआ ज्यादा नुकसान

सेंसेक्स फर्मों में आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, अडानी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एनटीपीसी नुकसान में रहे। टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक और एशियन पेंट्स फायदे में रहे। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 2,007.96 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदे।

भारत-पाक तनाव डाल रहा असर

आर्थिक विशेषज्ञों का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के चलते भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दिखाई दे रही है। उनका मानना है कि आने वाले सप्ताह में यह गिरावट और भी ज्यादा हो सकती है। यदि दोनों देशों के बीच यह टकराव की स्थिति लंबी चलती है या फिर युद्ध और भी भयानक होता है तो दोनों देशों को इसके परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

पाकिस्तानी शेयर बाजार में भी जबरदस्त गिरावट

गौरतलब है कि पाकिस्तानी शेयर बाजार चार दिन में 10 फीसदी के करीब टूटा है। आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तान का कराची स्टॉक एक्सचेंज यानी केएसई-100 इंडेक्स चार दिन में 9.84 फीसदी गिर चुका है। बृहस्पतिवार को 6.3 फीसदी टूटा, जबकि बुधवार को भी दिन के कारोबार में कराची शेयर बाजार 6 फीसदी से ज्यादा टूटा था।