Reserve Bank imposes monetary limit : यस बैंक पर छाया संकट, रिर्जव बैंक ने लगाई मौद्रिक सीमा

0
359

नई दिल्ली। यस पर छाए संकट के बीच रिर्जव बैंक ने उस पर गुरूवार को मौद्रिक सीमा लगा दी थी जिसके तहत खाताधारक बैंक से 50,000 से अधिक पूंजी नहीं निकाल सकते। निकासी की ये सीमा 5 मार्च से 3 अप्रैल तक लागू रहेगी। इसी बीच बैंक के बाहर खाताधारकों की लंबी कतारें नजर आ रही हैं।
आरबीआई के गर्वनर शक्तिकांत दास ने कहा कि वो जल्दी ही इस संकट से निपटने के लिए समाधान निकालने के लिए एक योजना पर तेजी से काम कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि बैंक को इस संकट से उबारने के लिए बड़े स्तर पर फैसले लिए गए हैं।