Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : पानीपत सीआईए थ्री पुलिस टीम ने मतलौडा से अदियाना रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक युवक से मारपीट कर बाइक छीनने के दूसरे आरोपी को शनिवार देर शाम जीन्द के हाडवा गांव से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मोहित उर्फ गूंगा निवासी हाडवा जींद के रूप में हुई। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि आरोपी मोहित उर्फ गूंगा ने पूछताछ में मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके गांव निवासी अपने साथी आरोपी बंटी उर्फ बाबा के साथ मिलकर बाइक छीनने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपी मोहित उर्फ गूंगा के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर पूछताछ के बाद पुलिस ने रविवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
पेट्रोल पंप के पास एक युवक से छीनने बारे स्वीकारा
इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि उनकी टीम ने बीती 6 जुलाई को नारा नाका पर जीन्द के हाडवा गांव के बंटी उर्फ बाबा को स्पलेंडर बाइक सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने उक्त बाइक अपने गांव निवासी साथी आरोपी मोहित उर्फ गूंगा के साथ मिलकर मतलौडा से अदियाना रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास एक युवक से छीनने बारे स्वीकारा था। बाइक छीनने की उक्त वारदात बारे थाना मतलौडा में गुरजीत निवासी वाघडू जीन्द की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। आरोपी बंटी उर्फ बाबा के कब्जे से छीनी गई बाइक बरामद कर पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद आरोपी मोहित उर्फ गूंगा की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
यह है मामला
थाना मतलौडा में गुरजीत पुत्र बिजेंदर निवासी बाघडू जीन्द ने शिकायत देकर बताया था वह 12 जून की देर शाम करीब 11:30 बजे मतलौडा में आढ़ती से मिलकर बाइक पर अपने घर लौट रहा था। जब वह मतलौडा से अदियाना रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो पीछे से एक बाइक पर दो अज्ञात युवक सवार होकर आए और उसकी बाइक को रुकवा लिया। आरोपी उससे धक्का देकर बाइक छीनकर ले गए। शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना मतलौडा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
- India-Canad Tension: भारत के कड़े रुख के बाद कनाडा ने हटवाए भारतीय राजनयिकों की हत्या वाले पोस्टर-बैनर
- Mann Ki Baat 105th Episode: जी20 के सफल आयोजन के बाद भारत में बढ़ रहा दुनिया के लोगों का इटरेस्ट
- NIA Action On Khalistan: एनआईए के रडार पर 19 और खालिस्तानी आतंकी, नई सूची जारी, जब्त होगी प्रॉपर्टी
Connect With Us: Twitter Facebook