School closed till October 5 as Corona cases increased in Delhi – Delhi government: दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने के बीच स्कूल पांच अक्टूबर तक बंद -दिल्ली सरकार

0
427

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली नेकोरोना के मामले बढ़ने के कारण दिल्ली सरकार नेफैसला किया कि सभी स्कूल को छात्रों के लिए 5 अक्टूबर तक बंद कर दिया है। दिल्ली सरकार ने घोषणा कर कहा कि कोविड-19 के बीच सभी स्कूल राजधानी में 5 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने एक सर्कुलर जारी किया। जिसमेंसाफ किया गया कि जिस प्रकार से आॅनलाइन क्लासेज जिस प्रकार चल रहे थे उसी तरह चलते रहेंगे। बता दें कि कोरोना महामारी के कारण देश मेंमार्च के बाद से स्कूल बंद हैं और बच्चों की पढ़ाई आॅनलाइन ही कराई जा रही है। साथ ही स्कूलों के प्रधानाचार्यों को आॅनलाइन कक्षाओं या किसी अन्य कार्य के सुचारू संचालन के लिए आवश्यकता के अनुसार कर्मचारी स्कूल में बुलाने की अनुमति दी गई है। इससे पहले दिल्ली सरकार ने इस माह की शुरूआत में ही एक सर्कुलर जारी कर राजधानी के सभी स्कूल 30 सितंबर तक बंद रखने का आदेश दिया था।