Uproar over Adhir Ranjan Chaudhary’s controversial remarks: अधीर रंजन चौधरी की विवादित टिप्पणी पर हंगामा

0
222

नई दिल्ली। लोकसभा में आज विपक्ष कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के एक बयान से अंगामा हो गया। यह हंगामा पीएम केयर्स फंड को लेकर हुआ। लोकसभा मेंपहलेअनुराग ठाकुर की तरफ से नेहरू-गांधी परिवार को लेकर टिप्पणी की और फिर विपक्षी पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी की अनुराग ठाकुर पर टिप्पणी पर सदन में हंगामा हुआ। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित हुई। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने पीएम केयर्स फंड पर सवाल खड़े किए और इस कोष को पीएम के गठन को लेकर सवाल उठाए। कुछ सदस्यों ने इस कोष को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष में मिला देने का सुझाव दिया। इस विरोध के बारे में अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम केयर्स फंड का विरोध करे का तर्क होना चाहिए। यहां उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लिया और कहा कि विपक्ष कभी ईवीएम खराब है और कई चुनाव हार गए। फिर कहा कि जनधन खराब है, फिर कहा कि जीएसटी खराब है, तीन तलाक कानून खराब है। उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि विपक्ष की नीयत खराब है। ल्इसािए उन्हें अच्छा काम भी खराब नजर आता है। एम केयर्स फंड का जिक्र करते हुए ठाकुर ने कहा कि इस विषय पर ये (विपक्ष) अदालत में चले गए, लेकिन अदालत ने इनकी बातों को खारिज कर दिया। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि हमने एक भी असंसदीय, असंवैधानिक बात नहीं की है। लेकिन इन्होंने (ठाकुर) सारा माहौल खराब कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि हमने पीएम केयर्स फंड की बात करते हुए कभी प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) के लिये कुछ गलत नहीं कहा।

SHARE