Punjab News Today : बेहतर तालमेल से कार्य करे अनुसूचित जाति आयोग : गढ़ी

0
170
Punjab News Today : बेहतर तालमेल से कार्य करे अनुसूचित जाति आयोग : गढ़ी
Punjab News Today : बेहतर तालमेल से कार्य करे अनुसूचित जाति आयोग : गढ़ी

जसवीर सिंह गढ़ी ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात की

Punjab News Today (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी ने मांग की है कि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग और देश के विभिन्न राज्यों के अनुसूचित जाति आयोगों के बीच बेहतर तालमेल बनाने के लिए ई-गवर्नेंस के माध्यम से कोई प्रणाली विकसित की जानी चाहिए। उनका सुझाव था कि इससे राष्ट्रीय आयोग द्वारा अनुसूचित जाति के लोगों के कल्याण के लिए लिए गए निर्णयों से मार्गदर्शन लेकर मिलते-जुलते मामलों में जल्द निर्णय सुनाया जा सकेगा।

वे गत दिवस नई दिल्ली में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष किशोर मकवाना से मुलाकात के दौरान उनसे बातचीत कर रहे थे। ज्ञात रहे कि मकवाना ने चंडीगढ़ दौरे के दौरान गढ़ी को दिल्ली स्थित राष्ट्रीय आयोग के कार्यालय आने का निमंत्रण दिया था। इस मुलाकात के दौरान जसवीर सिंह गढ़ी ने किशोर मकवाना को पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया।

इसलिए जरूरी है नई प्रणाली विकसित करना

गढ़ी ने राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष से सूचना प्रौद्योगिकी पर आधारित एक प्रणाली स्थापित करने का भी आग्रह किया ताकि अनुसूचित जाति के लोग कई बार एक ही मामले में न्याय पाने के लिए राष्ट्रीय आयोग और पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग दोनों में अपील दायर कर देते हैं। उन्होंने जोर दिया कि ऐसे मामलों को संयुक्त रूप से निपटाने और आयोग के कामकाज में एकरूपता लाने के लिए भी राष्ट्रीय आयोग को पहल करनी चाहिए। अपनी इस दौरे के दौरान गढ़ी ने राष्ट्रीय आयोग के कामकाज के तरीके को करीब से देखा और अनुसूचित जातियों के कल्याण के लिए भारतीय संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों का प्रभावी ढंग से उपयोग करने के बारे में भी विचार-विमर्श किया।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : पंजाब पुलिस की निलंबित कॉन्स्टेबल अमनदीप की करोड़ों की सपंत्ति सीज