Saiyaara Box Office : 200 करोड़ क्लब में सैयारा का तूफान, ‘छावा’ को छोड़ सबको पछाड़ा

0
106
Saiyaara Box Office : 200 करोड़ पार! सैयारा बनी बॉक्स ऑफिस की बुलेट, छाया 'छावा' ही टक्कर में बचा

आज समाज, नई दिल्ली: Saiyaara Box Office : मोहित सूरी की डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाका किया है कि 2025 में रिलीज हुई कई बड़ी-बजट फिल्मों की कमर टूट गई है। अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर इस फिल्म ने महज 9 दिनों में 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है, और अब इसकी रफ्तार को रोक पाना मुश्किल दिख रहा है।

सैयारा का अब तक का कलेक्शन

18 जुलाई को रिलीज हुई सैयारा ने दूसरे वीकेंड में भी बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी पकड़ बनाए रखी।

दूसरे शुक्रवार को कमाए – ₹18 करोड़

दूसरे शनिवार को बटोरे – ₹26.5 करोड़

कुल कलेक्शन (9 दिन में) – ₹217.25 करोड़

 किन फिल्मों को पछाड़ा सैयारा ने?

सिर्फ 9 दिनों में सैयारा ने 2025 की कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। आइए देखें किसका रिकॉर्ड टूटा:

फिल्मकलेक्शन (INR करोड़)
रेड 2 (अजय देवगन) 171
केसरी चैप्टर 2 (अक्षय कुमार) 110
हाउसफुल 5 (मल्टीस्टारर) 143
सिकंदर (सलमान खान) 110
स्काई फोर्स 112
जाट (सनी देओल) 88

इन सभी फिल्मों को पछाड़ते हुए सैयारा बनी है टॉप कंटेंडर!

कौन है अब भी आगे?

हालांकि सैयारा ने कई दिग्गजों को पछाड़ा है, लेकिन एक फिल्म अब भी इसके आगे खड़ी है – और वो है विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ब्लॉकबस्टर ‘छावा’।

  • छावा का टोटल कलेक्शन: ₹610 करोड़
  • 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

क्या सैयारा तोड़ पाएगी छावा का रिकॉर्ड?

9 दिनों में 217 करोड़ तक पहुंचने वाली सैयारा की स्पीड देखकर ये जरूर लग रहा है कि छावा के आंकड़े को पार करना मुश्किल तो है, लेकिन नामुमकिन नहीं। अगर वीकडेज में भी फिल्म ने पकड़ बनाए रखी, तो 300-400 करोड़ क्लब में इसकी एंट्री पक्की मानी जा रही है।