Saif Ali Khan की शाही संपत्ति पर संकट! हाईकोर्ट के फैसले से 15,000 करोड़ की विरासत खतरे में

0
172
Saif Ali Khan की शाही संपत्ति पर संकट! हाईकोर्ट के फैसले से 15,000 करोड़ की विरासत खतरे में

आज समाज, नई दिल्ली: Saif Ali Khan: बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान इन दिनों अपनी 15,000 करोड़ की पुश्तैनी संपत्ति को लेकर कानूनी पचड़े में फंसे हुए हैं। भोपाल में स्थित यह नवाबी विरासत अब उनके हाथ से निकलती दिख रही है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के हालिया फैसले ने इस मामले को फिर से गर्मा दिया है। अब सवाल ये उठता है कि क्या सैफ और उनका परिवार इस शाही विरासत को गंवा बैठेंगे?

संपत्ति को लेकर विवाद गहरा गया

भोपाल के आखिरी नवाब हमीदुल्लाह खान सैफ अली खान के परदादा थे। उनकी मौत के बाद भोपाल की करोड़ों की संपत्ति उनकी बेटियों में बांटी गई, जिनमें सैफ की दादी साजिदा सुल्तान भी थीं। लेकिन अब इस संपत्ति को लेकर विवाद गहरा गया है, और कोर्ट ने फिर से सुनवाई के आदेश दे दिए हैं।

हाई कोर्ट ने पलटा 25 साल पुराना फैसला

2000 में ट्रायल कोर्ट ने सैफ, उनकी मां शर्मिला टैगोर और बहन सोहा अली खान को इस नवाबी संपत्ति का rightful मालिक बताया था। लेकिन हाल ही में हाई कोर्ट ने इस फैसले को खारिज करते हुए दोबारा सुनवाई का आदेश दिया है, जिससे सैफ की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

केंद्र सरकार ने जारी किया था ये नोटिस

2014 में केंद्र सरकार ने एक नोटिस जारी किया था जिसमें कहा गया कि ये संपत्ति “शत्रु संपत्ति” घोषित की जा सकती है। इसकी वजह यह है कि नवाब हमीदुल्लाह खान की एक बेटी अबिदा सुल्तान पाकिस्तान जाकर वहाँ की नागरिकता ले चुकी थीं। इसी आधार पर सरकार ने 1968 के Enemy Property Act के तहत कार्रवाई की तैयारी की थी।

सैफ अली खान ने 2015 में कोर्ट से स्टे तो ले लिया था, लेकिन 13 दिसंबर 2024 को हाई कोर्ट ने वो स्टे हटा दिया और सैफ को दोबारा दावा दाखिल करने का वक्त दिया गया — जो अब समाप्त हो चुका है। चौंकाने वाली बात ये है कि सैफ की तरफ से अब तक कोई नया दावा नहीं दायर किया गया।

पूरी संपत्ति पर “शत्रु संपत्ति” का खतरा

सैफ अली खान की दादी साजिदा सुल्तान, नवाब हमीदुल्लाह की बेटी थीं। उनकी शादी पटौदी के नवाब इफ्तिखार अली खान से हुई थी। यही विरासत सैफ तक पहुंची, लेकिन अब उनकी बुआ अबिदा सुल्तान के पाकिस्तान जाने के कारण पूरी संपत्ति पर “शत्रु संपत्ति” का खतरा बन गया है।