हेल्पलाइन पर 1 मार्च से अब तक दर्ज हुईं 5,562 एफआईआर
Chandigarh Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब सरकार और पुलिस ने नशा तस्करों पर काबू पाने के लिए एक मार्च से विशेष अभियान जारी किया हुआ है। इस अभियान के तहत जहां पुलिस सीधे तौर पर नशा तस्करों के खिलाफ छापेमारी कर रही है वहीं इससे आम लोगों को जोड़ने के लिए सेफ पंजाब नाम से हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए इसे व्हाट्सएप चैटबॉट पोर्टल के साथ जोड़ा गया जोकि इस अभियान में बहुत ही कारगर साबित हो रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक इस नबर पर जनता से प्राप्त सूचना के आधार पर 5,562 एफआईआर दर्ज की गई हैं।
यह उल्लेखनीय है कि सेफ पंजाब नशा विरोधी हेल्पलाइन 97791-00200, पंजाब सरकार की एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य नशों से संबंधित समस्याओं से जूझ रहे व्यक्तियों को आसान पहुंच और उचित सहायता प्रदान करना है।
सूचना देने वाले लोगों की पहचान गुप्त
विशेष महानिदेशक पुलिस (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने कहा कि सेफ पंजाब चैटबॉट ने एक नए दौर की शुरुआत की है क्योंकि इसमें लोगों की पहचान गोपनीय रखी जाती है। इसी विशेषता के कारण इसे जनता का व्यापक समर्थन मिला है। लोग अब स्वयं आगे बढ़कर तस्करों की रिपोर्ट करने और सुझाव देने लगे हैं। उन्होंने लोगों को भविष्य में भी बिना किसी भय के इस चैटबॉट पर नशा तस्करों से संबंधित गुप्त जानकारी साझा करने के लिए प्रेरित किया।
विशेष डीजीपी ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के साथ-साथ, पंजाब पुलिस ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव के नेतृत्व में एक विशेष नशा विरोधी जागरूकता अभियान भी शुरू किया है, ताकि इस गंभीर समस्या के खिलाफ लड़ाई में आम जनता में एकता और सहयोग की भावना उत्पन्न की जा सके।
समाज के अलग-अलग वर्गों को अभियान से जोड़ा गया
विवरण साझा करते हुए, विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने कहा कि इस विशेष मुहिम के तहत, पुलिस आयुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (सीपी/एसएसपी) को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने जिलों में संपर्क कार्यक्रम, छात्रों के साथ बैठकें और अन्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें, ताकि आम जनता, युवाओं, गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ), क्लबों आदि को नशा विरोधी लड़ाई में शामिल किया जा सके। उन्होंने बताया कि 1 मार्च 2025 से पंजाब पुलिस ने 1153 संपर्क बैठकें और 4293 छात्र बैठकें आयोजित की हैं।
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : श्री आनंदपुर साहिब में बनाई जाएगी हेरिटेज स्ट्रीट : बैंस