आज समाज, नई दिल्ली: Ruchi Gujjar: फ्रांस में आयोजित 78वां कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 इस वक्त सुर्खियों में है, जहां दुनिया भर की नामी हस्तियां अपने अनोखे और स्टाइलिश लुक्स से रेड कारपेट पर जलवा बिखेर रही हैं। लेकिन इस ग्लैमर और ग्लोरी के बीच एक भारतीय मॉडल ने ऐसा काम कर दिखाया है कि हर किसी की नजरें उसी पर थम गईं।
हम बात कर रहे हैं मॉडल और एक्ट्रेस रुचि गुर्जर (Ruchi Gujjar) की, जिन्होंने अपने ड्रेसअप के जरिए कान्स के रेड कारपेट पर ऐसा लुक पेश किया, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। दरअसल, रुचि ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाला नेकलेस पहनकर फेस्टिवल में एंट्री ली, और इस अंदाज से सबको चौंका दिया।
रुचि गुर्जर कौन हैं?
रुचि गुर्जर मूल रूप से राजस्थान के गुर्जर समुदाय से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने जयपुर के महारानी डिग्री कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है। मॉडलिंग की दुनिया में उनकी शुरुआत साल 2023 में हुई, जब उन्होंने “मिस हरियाणा” का खिताब अपने नाम किया। इसके बाद रुचि ने सपनों की नगरी मुंबई का रुख किया और मॉडलिंग करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।
रुचि गुर्जर सिर्फ मॉडलिंग तक ही सीमित नहीं रहीं। उन्होंने म्यूजिक वीडियोज में भी अपनी एक्टिंग का जादू दिखाया है। उनके दो गाने “जब तू मेरी न सही” और “हेली में चोर” यूट्यूब पर मिलियन्स में व्यूज बटोर चुके हैं। इन गानों में उनके अभिनय की जमकर तारीफ हुई और उन्होंने अपने फैंस का दिल जीत लिया।
लुक के जरिए दिया उन्हें एक खास ट्रिब्यूट
कान्स 2025 के रेड कारपेट पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाला नेकलेस पहनकर पहुंचना सिर्फ एक स्टाइल स्टेटमेंट नहीं था, बल्कि रुचि गुर्जर का प्रधानमंत्री के प्रति सम्मान और आदर का प्रतीक था। उन्होंने खुलकर कहा कि वह पीएम मोदी की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं और इस लुक के जरिए उन्होंने उन्हें एक खास ट्रिब्यूट दिया है।
इंस्टाग्राम पर 8 लाखों फॉलोअर्स
रुचि सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जो उनके हर नए लुक और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर एक्साइटेड रहते हैं।
पिता का पूरा सपोर्ट
एक इंटरव्यू में रुचि ने बताया, “आज मैं जिस फील्ड में हूं, वहां मेरे जैसे परिवार की लड़कियों को जाने की इजाजत नहीं दी जाती। लेकिन मुझे मेरे पिता का पूरा सपोर्ट मिला। मेरी लड़ाई लोगों की सोच बदलने की है, और मैं चाहती हूं कि गुर्जर समुदाय की लड़कियों के लिए एक मिसाल बन सकूं।”