परिवहन मंत्री ने सभी महाप्रबंधकों दिए आदेश
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि सूबे के हर गांव तक अब रोडवेज की बस जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा के हर गांव तक सार्वजनिक परिवहन की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकें इसके लिए राज्य परिवहन के महानिदेशक द्वारा सभी महाप्रबंधकों को लिखित आदेश जारी कर दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को आवाजाही में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। विज ने कहा कि ऐसे सभी गांवों में हरियाणा रोडवेज की परिवहन सुविधा प्रारंभ की जाएगी, जहां अभी तक हरियाणा रोडवेज की बस सेवा नहीं पहुंच पाई है।
रोडवेज के बेड़े में बसों की संख्या बढ़ाकर की जाएगी 5300
वहीं परिवहन मंत्री ने कहा कि हरियाणा रोडवेज के बेड़े में बसों की संख्या 5300 करने की तैयारी की जा रही है। अभी राज्य परिवहन बेड़े में बसों की संख्या को 4 हजार के करीब है, जिसे बढ़ाकर 5300 किया जाएगा।