India Tour of Australia : रो-को ने बचाई टीम इंडिया की लाज

0
68
India Tour of Australia : रो-को ने बचाई टीम इंडिया की लाज
India Tour of Australia : रो-को ने बचाई टीम इंडिया की लाज

तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 9 विकेट से हराया, मेजबान टीम ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की

India Tour of Australia (आज समाज), खेल डेस्क : ऑस्ट्रेलिया के वर्तमान दौरे के तीसरे और अंतिम वनडे मैच में भारतीय टीम के दो अनुभवी खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपने दम पर मेजबान टीम को करारी शिकस्त दी। भारतीय टीम को मिले 237 रन के लक्ष्य तक इन दोनों ने आसानी से पहुंचा दिया और एक बार फिर से बता दिया कि टीम इंडिया की इस जोड़ी रो-को में कितना दम और क्रिकेट शेष बचा है। इन दोनों की बल्लेबाजी की बदौलत ही टीम इंडिया ने आॅस्ट्रेलिया को 9 विकेट से शिकस्त देते हुए क्लीन स्वीप होने से खुद को बचा लिया।

दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 168 रन की नाबाद साझेदारी

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 236 रन बनाए। जवाब में रोहित शर्मा ने शतक लगाया और कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की साझेदारी हुई जिसके दम पर भारत ने 38.3 ओवर में एक विकेट पर 237 रन बनाकर मैच जीता। आॅस्ट्रेलिया ने हालांकि, तीन मैचों की यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

मैच में भारतीय गेंदबाजी भी रही शानदार

इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित और गिल ने भारत को अच्छी शुरूआत दिलाई और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी हुई। इसे जोश हेजलवुड ने गिल को आउट कर तोड़ा। इसके बाद रोहित और कोहली की जोड़ी ने मोर्चा संभाला और आॅस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की जमकर क्लास ली। यह दोनों बल्लेबाज अंत तक टिके रहे और नाबाद रहते हुए पवेलियन लौटे। रोहित ने 125 गेंदों पर 13 चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 121 रन बनाए, जबकि कोहली 81 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 74 रन बनाकर नाबाद लौटे।

रोहित-कोहली ने 170 गेंद में जोड़े 168 रन

इस मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच 170 गेंदों में 168 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। वनडे में रोहित और कोहली की संयुक्त रूप से सर्वाधिक बार यानी 12वीं दफा हुई 150 से ज्यादा रनों की साझेदारी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में हरा दिया। इस मामले में रोहित और विराट ने सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की बराबरी कर ली। दोनों के बीच 12 बार इस प्रारूप में 150 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई थी।