Rewari News : केंद्रीय मंत्री ने निजी सचिव की माता के निधन पर जताया शोक

0
75
Union Minister expressed condolences on the demise of Private Secretary's mother
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह अपने निजी सचिव नरेश शर्मा की माता के निधन पर शोक जताते हुए।

(Rewari News) रेवाड़ी। केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने मंगलवार को उनके सचिव नरेश कुमार गांव मोहम्मदपुर में उनके आवास पहुंच कर उनकी माता रुक्मणि देवी के निधन पर शोक जताया तथा शोक संतप्त परिवार का ढांढस बंधाया। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने की प्रार्थना की।

केंद्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि जीवन और मृत्यु इस जीवन के दो कटु सत्य हैं। उन्होंने भगवान से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने तथा शोक संतप्त परिवार को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की भी प्रार्थना की। गौरतलब है कि रुक्मणि देवी 82 वर्ष की थी। नरेश शर्मा के पिता पूर्व सैनिक थे ।

Rewari News : हरियाणा बिजली पेंशनर वैलफेयर एसोसिएशन ने निगम के अधीक्षण अभियंता का किया अभिनंदन