Rewari News : बैंक से चोरी हुई नकदी को पुलिस ने सर्चिंग अभियान के दौरान बैग सहित किया बरामद

0
78
The police recovered the cash stolen from the bank along with the bag during the search operation
दिल्ली रोड़ स्थित पंप पर पत्रकारों से बातचीत करते ऑल हरियाणा पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन पदाधिकारीगण।
  • ऑल हरियाणा पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने जिला पुलिस टीम का जताया आभार

(Rewari News) रेवाड़ी। तीन दिन पूर्व जिले के कस्बा बावल स्थित एसबीआई बैंक की शाखा से 10.70 लाख रुपये का बैग चोरी करने के मामले में पुलिस ने सर्चिंग अभियान के दौरान 10.50 लाख रुपये की नकदी बैग सहित बरामद कर ली है, जबकि आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उधर, ऑल हरियाणा पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इस उपलब्धि पर पुलिस की जमकर सराहना करते हुए उनका सम्मान करने का भी निर्णय लिया है।

दोनों युवकों के बैंक में घुसने तथा चोरी की वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी

गौरतलब है कि गत 15 जुलाई को एक पेट्रोल पंप का 10.70 लाख रुपये जमा कराने वाला व्यक्ति भाड़ावास निवासी विजय बावल की स्टेट बैंक इंडिया की शाखा में पहुंचा था। वह अन्य बैंक का कैश जमा करा रहा था तथा एक नकदी से भरा बैग उसने बैंक काउंटर के पिछले वाले हिस्से की टेबल पर रख दिया था। इसी दौरान दो युवक बैंक में पहुंचे। एक ने विजय को बातों में उलझा लिया तथा दूसरा चंद सैंकिंडों में बैग को लेकर चंपत हो गया था। दोनों युवकों के बैंक में घुसने तथा चोरी की वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जिसके बाद पेट्रोल पंप संचालक अश्विनी यादव भी मौके पर पहुंचे थे तथा पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी।

इस नकदी से भरे बैग को पुलिस ने दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के ओढी कट से बरामद कर लिया है। उस बैग में दस लाख रुपये की नकदी, कैश जमा करानेवाली स्लिप पर पेट्रोल पंप की मुहर वाली पर्ची भी बरामद की है। डीएसपी सुरेंद्र श्योराण के अनुसार पुलिस ने पैसों की बरामदगी व बदमाशों का सुराग लगाने के लिए सर्च अभियान चलाया हुआ था। इसी दौरान पुलिस को नेश्नल हाइवे पर ओढी कट के निकट दस लाख रुपये उसी बैग से बरामद हुए हैं, जो चोरी हुआ था। बैग में पेट्रोल पंप की मुहर लगी हुई बैंक की स्लिप भी मिली है। उन्होंने बताया कि आरोपियो की तलाश जारी है।

पुलिस ने इस मामले में पूरी सक्रियता के साथ अपनी जांच को आगे बढ़ाया व नकदी को बरामद किया है

उधर, ऑल हरियाणा पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने दिल्ली रोड़ स्थित अश्विनी यादव पेट्रोल पंप पर पत्रकारवार्ता कर नकदी बरामद करने के लिए पुलिस का आभार जताया है तथा पुलिस को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल पप्पू यादव ने कहा कि मात्र तीन के भीतर नकदी को बरामद करना पुलिस की बड़ी उपलब्धि है। पुलिस ने इस मामले में पूरी सक्रियता के साथ अपनी जांच को आगे बढ़ाया व नकदी को बरामद किया है।

चोरी की वारदात के बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई थी

एसोसिएशन के सीनियर वाइस पे्रजिडेंट अश्विनी यादव ने बताया कि उनके जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर स्थित पेट्रोल पंप के कैश को जमा कराने वाला कर्मी बावल बैंक गया था। चोरी की वारदात के बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई थी। इस मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली बेहद सराहनीय रही है तथा उन्होंने हर स्तर पर सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर एसोसिएशन के सीनियर वाइस पे्रजिडेंट राकेश कुमार व कानूनी सलाहकार दिनेश कुमार समेत अनेक पंप संचालक मौजूद रहे।

Rewari News : ब्लॉक लेवल योगासन प्रतियोगिता में आस्था स्कूल बना विजेता