Rewari News : बेहतर शैक्षणिक माहौल के साथ लिंगानुपात सुधार पर है सरकार का फोकस : डा.कृष्ण

0
84
The government's focus is on improving gender ratio along with better educational environment Dr. Krishna
गांव खंडोडा की विजेता टीम को सम्मानित करते हुए बावल के विधायक डा. कृष्ण कुमार।
  • एमेच्योर फेडरेशन कबड्डी कप में हरियाणा ने दिखाया दम, जीता गोल्ड मेडल
  • बावल से विधायक डा.कृष्ण कुमार ने खंडोडा पहुंच खिलाडिय़ों को किया प्रोत्साहित

(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा सरकार बेहतर शैक्षणिक माहौल प्रदान करते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य व लिंगानुपात सुधार के साथ खेल गतिविधियों पर पूरा फोकस कर रही है। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार की जनहितकारी नीतियों आमजन तक पहुंचकर लाभान्वित कर रही हैं। साथ ही दक्षिणी हरियाणा में विकास पर केंद्रित होकर कार्य किया जा रहा है जिसके लिए केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह अपनी अतुलनीय भूमिका निभा रहे हैं। स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव अपनी जिम्मेवारी प्रभावी रूप से निभाते हुए लोगों को सुखद सरकारी सेवाएं प्रदत्त करने में सहभागी हैं। यह बात बावल से विधायक डा.कृष्ण कुमार ने कही। विधायक ने कहा कि सरकार की लाभकारी नीतियों व योजनाओं के फलीभूत होकर आज हमारे प्रदेश के युवा हर क्षेत्र में अग्रणी हैं।

विधायक डा.कृष्ण कुमार बावल हलके के गांव खण्डोडा में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।
विधायक ने गांव खण्डोडा की बेटियों द्वारा हरियाणा का नेतृत्व करते हुए महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित एमेच्योर फेडरेशन कबड्डी कप प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल करने पर उनका सम्मान किया। उन्होंने एमेच्योर फेडरेशन कबड्डी कप प्रतियोगिता में हरियाणा का नेतृत्व करने व गोल्ड जीतने पर प्रतिभावान खिलाडिय़ों को बधाई दी।

ग्रामीणों ने विधायक को पगड़ी बांधकर उनका सम्मान किया

डा. कृष्ण कुमार ने कहा कि यह जीत हरियाणा के लिए एक उपलब्धि है। महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित एमेच्योर फेडरेशन कबड्डी कप प्रतियोगिता में हरियाणा टीम की ओर से पायल व साक्षी, चंडीगढ़ टीम में पूजा, डिम्पल व अंशु, राजस्थान टीम में प्रिया व मीली, लडक़ों की हरियाणा की टीम में सुमित व अंजू, छतीसगढ़ की टीम में गांव केशोपुर के दीक्षांत तथा कोच सोनू टाकडी व अमन सुलखा सहित हरियाणा कबड्डी महासचिव रामबाबू कौशिक शामिल रहे। उन्होंने लिंगानुपात सुधार में निभाई गई जिम्मेवारी पर समस्त ग्रामीणों को बधाई दी। ग्रामीणों ने विधायक को पगड़ी बांधकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर अनिल रायपुरिया, सरपंच पूनम, ग्रामीण विकास कमेटी के प्रतिनिधि हरी प्रकाश सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Rewari News : ग्रामीण हाउसिंग योजनाओं का हर पात्र को मिले लाभ,आवास योजनाओं की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई समीक्षा