Rewari News : जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल बना विजेता

0
87
Delhi Public School became the winner in district level chess competition
शतरंज प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करते अतिथिगण।
  • जिला चेस संघ की ओर से 13वीं जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

(Rewari News) रेवाड़ी। जिला चेस संघ की ओर धारुहेड़ा स्थित ऋषि वल्र्ड स्कूल में 13वीं जिला स्तरीय चेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों के विभिन्न आयु वर्ग में 123 खिलाडिय़ों ने भाग लेकर अपनी बौद्धिक क्षमता का परिचय दिया। दिल्ली पब्लिक स्कूल की टीम ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में सबसे अधिक पदक प्राप्त कर दिल्ली पब्लिक स्कूल रेवाड़ी की टीम प्रथम स्थान पर रही। यूरो इंटरनेशनल स्कूल धारूहेड़ा की टीम दूसरे तथा ऋषि वल्ड स्कूल धारूहेड़ा और राज इंटरनेशनल स्कूल की टीम संयुक्त रूप से तृतीय रहीं। प्रतियोगिता का उद्घाटन चेस संघ के सचिव गोविंद शर्मा ने किया और समापन अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्या डॉ बबीता वर्मा ने विजेता खिलाडय़िों को सम्मानित किया।

प्रतिोयगिता के अंडर-7 आयु वर्ग में दिल्ली पब्लिक स्कूल के रेयान सहगल पहले, आरपीएस स्कूल के आरव दूसरे तथा डीपीएस के गर्व ढींगरा तृतीय रहे। छात्रा वर्ग में जैन पब्लिक स्कूल की मोक्षिता पहले, ऋषि वल्र्ड स्कूल की आवी सिंह दूसरे व आरपीएस की संस्कृति तृतीय रही। अंडर-9 आयु वर्ग में जीडी गोयनका स्कूल के उत्तम पहले, आरपीएस स्कूल के रियान यादव दूसरे तथा यूरो स्कूल के यश तृतीय रहे। अंडर-13 आयु वर्ग में डीपीएस स्कूल के विवान कालरा ने पहला, आरपीएस धारुहेड़ा के कनिष्क ने दूसरा तथा राज इंटरनेश्नल स्कूल के मयंक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

छात्रा वर्ग में राज इंटरनेश्नल स्कूल भाविका ने पहला, आरपीएस धारुहेड़ा की परिनीत ने दूसरा तता यूरो स्कूल की रिया ने तीसरा स्थान अर्जित किया। अंडर-19 आयु वर्ग में भिवानी के सूर्यांश ने पहला, डीपीएस के दिवेक ने दूसरा तथा इसी स्कूल के मोहित कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। छात्रा वर्ग में आरपीएस धारुहेड़ा की अमीशा बरनवाल ने पहला, डीपीएस की हर्षिता ने दूसरा तथा ऋषि वल्र्ड स्कूल के कशिश वर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।संस्था के सचिव गोविन शर्मा ने बताया की 3 व 4 मई तक सोनीपत में आयोजित 29वीं राज्य स्तरीय चेस प्रतियोगिता में विजेता खिलाडिय़ों को रेवाड़ी टीम से खेलने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर अरुण कोच, नितिन कुमार, दिलीप कुमार, कुनाल, स्टॉफ सदस्य नीतू, मौसम सक्सेना, जय कुमार, भावना, जतिन कुमार आदि कोच उपस्थित रहे।

Rewari News : स्वतंत्रता सेनानी आरडी सोमाणी जयंती व उत्सव-2025 में प्रतिभाओं तथा मेधावियों को किया गया सम्मानित