Rewari News : स्वतंत्रता सेनानी आरडी सोमाणी जयंती व उत्सव-2025 में प्रतिभाओं तथा मेधावियों को किया गया सम्मानित

0
104
Talents and meritorious people were honored in freedom fighter RD Somani Jayanti and Utsav-2025
सोमाणी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मौजूद अतिथिगण।
  • मजदूर दिवस पर श्रमिकों तथा संगठन पदाधिकारियों का भी किया गया सम्मान

(Rewari News) रेवाड़ी। गढ़ी बोलनी रोड़ स्थित सोमाणी कॉलेज में स्वतंत्रता सेनानी आरडी सोमाणी जयंती उत्सव-2025 के रूप में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। जिसे अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस भी मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कॉलेज के छात्रों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत, नृत्य और नाटक प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में देश के अनेक आईपीएस, आईएएस, राजनेता, आईआईएम व आईआईटी के प्रोफेसरस, साहित्यकार, शिक्षाविद, इंडस्ट्रीज के चेयरपर्सन समेत कॉलेज के भारी तादाद में पूर्व विद्यार्थियों ने शिरकत कर सुझाव प्रेषित किए। इस दौरान विभिन्न क्षेत्र के संगठित व असंगठित पंजीकृत व अपंजीकृत मजदूरों व श्रमिक संगठन प्रतिनिधियों को स्वतंत्रता सेनानी आरडी सोमाणी शिक्षण संस्थान की तरफ से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हवन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, विद्यार्थियों की खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया एवं मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।

विशेष अतिथि राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस दिनेश चंद्र सोमाणी ने छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ अपने नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी

कार्यक्रम के विशेष अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पुत्र सुनील शास्त्री ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के सिद्धांतों से प्रेरणा लेकर एक सजग और जिम्मेदार नागरिक बनना चाहिए। विशेष अतिथि राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस दिनेश चंद्र सोमाणी ने छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ अपने नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम के विशेष अतिथि तकनीकी शिक्षा डिपार्टमेंट हरियाणा सरकार के पूर्व जॉइंट डायरेक्टर उमेश सरोज ने विद्यार्थियों को अच्छा इंसान बनने और समाज में सकारात्मक योगदान देने का संदेश दिया। आईआईटी प्रोफेसर डॉ. योगेन्द्र यादव ने छात्रों को श्रम, नैतिकता और आत्मविकास का महत्व समझाते हुए जीवन में अनुशासन और परिश्रम को अपनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन प्रो दीपिका एवं निशा शर्मा ने किया । सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया तथा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र, मेडल, स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद प्रदीप कुमार, पब्लिक एजुकेशन बोर्ड रेवाड़ी के अध्यक्ष अशोक सोमाणी, राष्ट्रीय नवचेतना मंच के राष्ट्रीय संयोजक डा. विजय सोमाणी, एडवोकेट विशाल सोमाणी, एडवोकेट परिवर्तन सोमाणी, एडवोकेट जसवंत यादव, बावल बार एसोसिएशन के प्रधान चौधरी प्रीतम सिंह, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता केके मौर्य, अधिवक्ता प्रिया, अधिवक्ता हर्षिता, भाजपा नेत्री रमा बल्हारा, अनंत राम तंवर समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Rewari News : विद्यार्थियों के लिए कई लाभ प्रदान करती है फैमिली आईडी : डा. खोला