Rewari News : समाधान शिविर : जनसेवा को समर्पित हो प्रशासन पहुंचा रहा आमजन को राहत

0
85
Solution Camp Administration is dedicated to public service and providing relief to common people
समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं का समाधान करते हुए डीसी अभिषेक मीणा, साथ हैं एडीसी अनुपमा अंजलि।
  • डीसी अभिषेक मीणा ने की जनसुनवाई, समाधान किया सुनिश्चित

(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा सरकार जनसेवा की भावना के अनुरूप जनहितकारी निर्णय लेते हुए लोगों को लाभांवित कर रही है। सरकार की महत्वाकांक्षी सोच को चरितार्थ करने में जिला प्रशासन अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देशों के तहत रेवाड़ी जिला में प्रत्येक सोमवार व गुरूवार को कार्य दिवस के दौरान लघु सचिवालय सभागार में डीसी अभिषेक मीणा पूरी प्रशासनिक टीम के साथ लोगों की शिकायतों को सुनते हुए निदान कर रहे हैं।

डीसी अभिषेक मीणा ने सोमवार को लघु सचिवालय सभागार में एडीसी अनुपमा अंजलि व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समाधान शिविर में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल शिकायतों का निवारण करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय समाधान शिविर में आई शिकायतों का अधिकांश का मौके पर ही निदान कर दिया गया और शेष पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिए गए। सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में पेयजल आपूर्ति, बिजली, अवैध कब्जा, प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र व पैंशन व पुलिस विभाग से संबंधित शिकायत आई, जिनका डीसी ने संज्ञान लेते हुए मौके पर ही अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर की ग्रीन बेल्ट में लगे हुए पेड़-पौधों की देखरेख के निर्देश भी दिए।

डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि सोमवार व गुरुवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जिला व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर का आयोजन होता है। जिसमें आम जनता की शिकायतों को सुनने के बाद विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के लिए कह दिया जाता है।

इस अवसर पर एडीसी अनुपमा अंजलि, एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह, डीएसपी विनोद शंकर, डीडीपीओ नरेन्द्र सारवान, डीआरओ प्रदीप देशवाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Rewari News : संयुक्त तत्वाधान में डॉ. आर.बी. यादव अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.