- पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार मीणा ने पारिवारिक विवादों व अपराधों के रोकथाम में पूर्व कर्मियों से सहयोग का किया आह्वान
(Rewari News) रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों की समिति के साथ बैठक कर उनसे समाज हित में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। बैठक में जिलेभर से आए सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों ने भाग लिया और अपने सुझाव साझा किए।एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी समाज का अहम हिस्सा हैं और उनके पास वर्षों का अनुभव व ज्ञान है। जिसका लाभ समाज को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि पारिवारिक विवादों के समाधान, आपसी भाईचारा बनाए रखने और अपराधों की रोकथाम में उनकी भूमिका अहम होती है।
एसपी ने साइबर अपराध और नशे की प्रवृत्ति जैसी सामाजिक चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा कि इनके विरुद्ध जागरूकता फैलाने में भी सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों विभाग के लिए सहायक सिद्ध हो सकते हैं। उन्होंने सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों से अपील की कि वे पुलिस का मार्गदर्शन करते हुए समाज में शांति व सद्भाव बनाए रखने में सहयोग करें। एसपी ने सभी सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों से निरंतर संवाद बनाए रखने और पुलिस के साथ जुडक़र समाज के हित में कार्य करने की अपील की।
इस अवसर पर डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ रविन्द्र सिंह, सेवानिवृत्त एसपी देवेंद्र यादव, सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त डीएसपी सुनील कुमार, सेवानिवृत्त निरीक्षक बिजेंद्र सिंह, सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार प्रभुदयाल सोनी, बीएसएनल से सेवानिवृत्त एक्सईएन जयपाल, अधिवक्ता हरिओम शर्मा, सेवानिवृत्त बीईओ जवान सिंह, सेवानिवृत्त प्रिंसिपल सुमेर सिंह, सेवानिवृत्त प्रिंसिपल रामअवतार, सेवानिवृत्त अध्यापक रामकिशन सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
Rewari News : दिव्यांगजनों की सहयोगी है रेडक्रॉस सोसायटी : डीसी