- प्रतिभा प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह आयोजित
(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के गांव सीहा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के साप्ताहिक फीचर शनिवार विशेष के अंतर्गत हिमालय सदन की देखरेख में नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें तीन दर्जन से ज्यादा विद्यार्थियों ने अपनी नृत्य प्रतिभा का जौहर दिखाए। इस अवसर पर प्रतिभा प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया। चंडीगढ़ से पधारे ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक जेके आभीर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस समारोह में जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र सिंह यादव तथा सैनी सभा रेवाड़ी के प्रधान नवीन सैनी ने बतौर विशिष्ट अतिथि भाग लिया। कार्यशाला की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य सत्यवीर नाहडिय़ा ने की। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेश यादव ने स्वागत अध्यक्ष की भूमिका निभाई।
विद्यालय तथा समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों तथा प्रतिनिधियों को सम्मानित किया
इस अवसर पर शिक्षकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री आभीर ने कहा कि हर बच्चे में प्रतिभा होती है, आवश्यकता होती है उस प्रतिभा को पहचान कर मंच एवं प्रोत्साहन प्रदान करना, जिसके लिए शिक्षकों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं का आगे आना होगा। उन्होंने विद्यालय की बाल सभा के विजेताओं तथा नृत्य कार्यशाला के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया तथा मनरेगा के अंतर्गत विद्यालय में बनाए गए मिड डे मील कक्ष, टॉयलेट्स तथा पार्किंग स्थल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने विद्यालय तथा समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों तथा प्रतिनिधियों को सम्मानित किया।
जिनमें जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र सिंह यादव, सैनी सभा के अध्यक्ष नवीन सैनी, डीआरडीए के प्रोजेक्ट ऑफिसर अर्जुन लाल गुप्ता, एबीपीओ विपिन अग्रवाल, जेई ज्ञानेश शर्मा, सेवानिवृत्त वरिष्ठ बैंक प्रबंधक केएम चाँदना तथा स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेश यादव के नाम उल्लेखनीय हैं।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों ने नृत्य कार्यशाला तथा साप्ताहिक बाल सभा प्रारूप की गतिविधियों को सराहा। स्टाफ सचिव यशपाल आर्य के संयोजन तथा अध्यापक शक्ति सिंह के संचालन में आयोजित कार्यशाला में अध्यापिका लक्ष्मी यादव के निर्देशन में करीब तीन दर्जन बच्चों ने मनोहारी नृत्यों से भावविभोर कर दिया। प्राध्यापिका अलका यादव, प्रियंका तथा लक्ष्मी यादव ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।
आयोजन समिति की ओर से प्राध्यापक हरीश कुमार, रवि कुमार, नरेश कुमार, सतपाल सिंह, दिनेश कुमार, शशि कपूर,अनिता देवी, सीमा,सोनू, प्रदीप चौहान ने मेहमानों को स्मृति चिह्न भेंट किए।
Rewari News : इंदौर की तरह रेवाड़ी को भी बनाएंगे स्वच्छ एवं सुंदर : लक्ष्मण यादव