Rewari News : जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में ऋषि वल्र्ड स्कूल बना विजेता

0
82
Rishi World School became the winner in the district level chess competition
जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करते मुख्य अतिथि।

(Rewari News) रेवाड़ी। जिला चेस संघ की ओर से यूरो इंटरनेशनल स्कूल धारूहेड़ा में 13वीं जिला स्तरीय चेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलों के अंडर-11, 15 आयु वर्ग में 56 खिलाडय़िों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में ऋषि वल्र्ड स्कूल की टीम ओवरऑल विजेता बनीं।प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल की प्रधानाचार्या कल्पना यादव, एकेडमी डीम मीनू दुबे और चेस संघ के सचिव गोविंद शर्मा ने किया। समापन अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर नितिन यादव ने विजेता खिलाडिय़ों को पदक पहनाकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में ऋषि वल्र्ड स्कूल टीम इवेंट्स में प्रथम, यूरो इंटरनेश्नल स्कूल दूसरे तथा डीपीआईएस स्कूल की टीम तीसरे स्थान पर रही।

प्रतियोगिता के अंडर-11 मिक्स ग्रुप में यूरो स्कूल के हर्षित प्रथम, वैशेष दूसरे, ऋषि वल्र्ड स्कूल के शांतनु तीसरे, ऋषि वल्र्ड स्कूल के अगम चौथे तथा इसी स्कूल के अंशु पांचवे स्थान पर रहे। अंडर-15 छात्रा वर्ग में दिल्ली पब्लिक स्कूल की हर्षिता ने पहला, ऋषि वल्र्ड स्कूल की प्रियांशी राव ने दूसरा, राज इंटरनेश्नल स्कूल की किरशी ने तीसरा, इसी स्कूल की ज्हावनी ने चौथा, दिल्ली पब्लिक स्कूल तपानी ने पांचवां व डीपीआईएस की नित्यांकक्षी ने छठा स्थान अर्जित किया।

अंडर-15 लडक़ों के वर्ग में रमन मुंजाल स्कूल के विवान ने प्रथम, दिल्ली पब्लिक स्कूल के लक्ष्य ने द्वितीय, इसी स्कूल के नितांत ने तृतीय, यूरो स्कूल के कार्तिक ने चतुर्थ तथा डीपीएस के विवान कालरा ने पांचवा स्थान प्राप्त किया।
संस्था के सचिव गोविंद शर्मा ने बताया की 17-18 मई को फरीदाबाद में आयोजित 29वीं राज्य स्तरीय अंडर-9, 15 चेस प्रतियोगिता में विजेता खिलाडिय़ों को रेवाड़ी टीम से खेलने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर अरुण कोच, नितिन कुमार, दिलीप कुमार, कुनाल, नीतू मैडम, योगेश सोलंकी, राहुल, भारत कुमार, जय कुमार, भावना, जतिन कुमार आदि कोच उपस्थित रहे।

Rewari News : माजरा एम्स के जल्द निर्माण लेकर जिला प्रशासन कर रहा त्वरित कार्यवाही : अभिषेक मीणा