Rewari News : 11 गांवों के प्रतिनिधियों ने मृत्युभोज पर समाप्त करने का लिया निर्णय

0
75
Representatives of 11 villages decided to end the practice of death feasts
सीहा में आयोजित बैठक में मौजूद संगठन पदाधिकारी व गांवों के प्रतिनिधि।
  • समाज के लोगों को अवेयर करने के लिए चलाया जाएगा जागरुरकता अभियान

(Rewari News) रेवाड़ी। आवाज फाउंडेशन हरियाणा की अगुवाई में गांव सीहा में अनुसूचित जाति के प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन जयनारायण की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें ग्यारह गांवों सीहा, ढाणी ठेठर बाढ, निमोठ, कंवाली, गोठड़ा टप्पा डहीना, लिसान, दखोरा, फतेहपुरी, दडौली तथा खुशपुरा के प्रतिनिधि शामिल हुए।फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र रंगा व प्रदेश महासचिव सूबेदार मेजर सत्य नारायण सांभरिया ने बताया कि हमारे समाज में ना जाने कितनी ही कुप्रथा हैं, जिन्हें समाज के ही कुछ ठेकेदारों ने अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए इन मनगढंत कुप्रथाओं का चलन शुरू कर दिया। इन्हीं में एक मृत्युभोज (काज) भी है।

आज से ही हम सब मिलकर मृत्युभोज (काज) को बंद करने की शुरुआत करते हैं, हमें सफलता जरूर मिलेगी

जिस इंसान के परिवार ने एक सदस्य को खोया हो और घर में मातम छाया हो वह तो पहले से ही दु:ख में है और वह मानसिक और शारीरिक रूप से टूट चुका होता है, ऊपर से उसके सिर पर समाज को भोजन कराने का आर्थिक बोझ अलग से डालकर मिठाइयाँ बनाकर खुशी मनाना अमानवीयता है। आज से ही हम सब मिलकर मृत्युभोज (काज) को बंद करने की शुरुआत करते हैं, हमें सफलता जरूर मिलेगी। इसके साथ ही उपस्थित सभी लोगों ने इस जागरूकता अभियान को जन आंदोलन का रूप देने पर सहमति जताई।

बैठक में उपस्थित ग्यारह गांवों के सभी प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर युक्त लिखित प्रस्ताव पास किया तथा सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 15 जुलाई 2025 से मृत्युभोज (काज) का आयोजन नहीं किया जायेगा। अगर कोई मृत्युभोज का आयोजन करेगा तो उसमें हम शामिल नहीं होंगे।

इस अवसर पर इंस्पेक्टर रविदत्त, जैनाबाद से रामेश्वर ठेकेदार, ढाणी ठेठर बाढ़ से निखिल, सचिन, निमोठ से सूबेदार मेजर सत्य नारायण, भूपेन्द्र पंच, कंवाली से मनोहर लाल (पूर्व पंच), धीर सिंह, घीसा राम, जय सिंह, हरनारायण, गोठड़ा टप्पा डहीना से यादराम, मनसाराम, लिसान से रामचंद्र रंगा लिसानिया, दखोरा से अभेय सिंह पुनिया, फतेहपुरी टप्पा डहीना से जिलेसिंह, रामचन्द्र, शेर सिंह, दडौली से सूबे सिंह, खुशपुरा से राज सिंह व अर्जुन सिंह आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Rewari News : पार्षद मनोनित करने पर जांगिड़ समाज ने केंद्रीय मंत्री व विधायक से मुलाकात कर जताया आभार