- विद्यालय की 12 लड़कियों और 6 लडक़ों ने लहराया मेरिट का परचम
रेवाड़ी। डीसी अभिषेक मीणा ने गत दिनों हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से जारी किए गए बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण हुए सभी छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय मुखिया और स्टाफ को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल और सुनहरे भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाल्हावास के विद्यार्थियों ने भी परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जिला रेवाड़ी का नाम रोशन किया है, जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की यह सफलता उनके कठिन परिश्रम, समर्पण और आत्मविश्वास का प्रमाण है।
इसी कड़ी में गुरूवार को पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाल्हावास में उत्साह के साथ बारहवीं कक्षा के शत प्रतिशत वार्षिक परीक्षा परिणाम रहने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से विद्यालय की प्राचार्या शोभा भारद्वाज के कार्यभार ग्रहण करने पर उनको शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्रों के पास होने पर विद्यालय के समस्त स्टाफ और सभी छात्रों को सम्मानित किया गया।
विद्यालय प्राचार्या शोभा भारद्वाज ने बताया कि विद्यालय के 91 छात्रों में से 18 बच्चों ने मेरिट हासिल की है। उन्होंने बताया कि खुशी ने विज्ञान संकाय में 500 में से 477अंक प्राप्त किए। 12 लड़कियों और 6 लडक़ों ने मेरिट का परचम लहराया और 73 छात्रों ने प्रथम डीवीजन के साथ पास होकर गांव व माता-पिता का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर गांव के सरपंच प्रतिनिधि महेश, पूर्व सरपंच गजराज यादव, मांगेलाल, सतीश, मुकेश कुमार व उपस्थित ग्रामीणों ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए छात्रों को खूब बधाइयां दी। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।