Rewari News : परीक्षा केंद्रों मे केवल ड्यूटी पर तैनात स्टाफ और परीक्षार्थियों का हो प्रवेश : हेमेंद्र मीणा

0
109
Only the staff on duty and the candidates should be allowed entry in the examination centres Hemendra Meena
नीट परीक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों की बैठक लेते एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा।
  • नीट परीक्षा के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर एसपी ने सभी पर्यवेक्षण अधिकारी, थाना प्रभारी व परीक्षा केंद्रों पर तैनात इंचार्जों की ली बैठक

(Rewari News) रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने शनिवार को नीट परीक्षा के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर सभी पर्यवेक्षण अधिकारी, थाना प्रभारी और परीक्षा केंद्रों पर तैनात इंचार्जों के साथ बैठक की। उन्होंने परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की और सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
रविवार को आयोजित होने वाली नीट परीक्षा के लिए जिले में कुल 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और प्रत्येक केंद्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है। इस दौरान परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 163 लगाई गई है। जिसकी पालन सख्ती से करवाने के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त, परीक्षा केंद्रों के आसपास नाकेबंदी भी की गई है, जहाँ तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने और सभी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

परीक्षा केंद्रों में ड्यूटी स्टाफ के अलावा किसी भी अन्य व्यक्ति का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा

पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने परीक्षा केंद्रों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों में ड्यूटी स्टाफ के अलावा किसी भी अन्य व्यक्ति का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। इसके साथ ही, परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व आग्नेय अस्त्र को लेकर आने पर भी पाबंदी रहेगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केंद्रों के आस-पास सभी फोटो स्टेट, फैक्स, जेरॉक्स और अन्य संचार सम्बंधित सभी दुकानें बंद रहेंगी। इसके आलावा नीट एग्जाम दौरान यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए मुख्य चौराहों पर ट्रैफिक जवानों की अतिरिक्त नियुक्ति की गई है। सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर लगातार गश्त करते रहेंगे और पीसीआर व राइडर टीमों को भी परीक्षा केंद्रों के आसपास निरंतर गश्त करने के लिए कहा गया हैं।

परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली जाएगी, जिसके लिए एचएचएमडी और फ्रिस्किंग टीम को तैनात किया गया है

एसपी ने ड्यूटी पर तैनात सभी जवानों को स्पष्ट रूप से आदेश दिए हैं कि परीक्षा केंद्रों के अंदर केवल ड्यूटी पर तैनात स्टाफ और परीक्षार्थियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। किसी भी अन्य व्यक्ति को केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली जाएगी, जिसके लिए एचएचएमडी और फ्रिस्किंग टीम को तैनात किया गया है। पुलिस कर्मियों को वाकी-टाकी से लैस किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की सूचना को तुरंत अधिकारियों तक पहुंचाया जा सके। पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों और थाना प्रबंधकों को अपने-अपने क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं ताकि परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो सके।

पुलिस के डॉग स्क्वायड व कमांडो के जवानों द्वारा शनिवार को सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास विशेष रूप काम्बिंग सर्च अभियान चलाया गया। इसके तहत होटलों, गेस्ट हाउस और धर्मशालाओं में ठहरने वाले लोगों के संबंध में पूछताछ की गई। अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी बाहरी लोगों से पूछताछ की गई है।

Rewari News : नृत्य कार्यशाला से झूम उठा सीहा का सरकारी स्कूल,तीन दर्जन से ज्यादा विद्यार्थियों ने दिखाए प्रतिभा के जौहर