Rewari News : भगवान परशुराम ब्राह्मण महासभा ने मनाया भगवान परशुराम जन्मोत्सव

0
94
Lord Parshuram Brahmin Mahasabha celebrated Lord Parshuram's birth anniversary
भगवान परशुराम का वंदन करते महासभा पदाधिकारी व विप्र बंधु।

(Rewari News) रेवाड़ी। अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान परशुराम ब्राह्मण महासभा द्वारा रेवाड़ी में भगवान श्रीपरशुराम का जन्मोत्सव मनाया गया।महासभा के अध्यक्ष पंडित रमेश शर्मा की अध्यक्षता में बाला सराय स्थित शिव मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में उपाध्यक्ष मदनलाल शर्मा, महासचिव पवन भारद्वाज, संगठन सचिव नरेंद्र जोशी, विनोद पारीक सहित महासभा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भगवान परशुराम को माल्यार्पण कर विधि विधान के साथ भगवान परशुराम का पूजन करते हुए उन्हें वंदन किया। महासभा के संस्थापक सदस्य नीरज भारद्वाज व अजय सागर अत्री के अलावा राकेश भारद्वाज, रविंद्र मुद्गल, सुंदर मुद्गल, देवेश जोशी, त्रिलोकचंद, गौरव शर्मा, जयभगवान शर्मा सहित काफी संख्या में महासभा के पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे।

संस्था के अध्यक्ष रमेश शर्मा ने समस्त विप्र बंधुओं को भगवान परशुराम जन्मोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज को एकजुट रखने के लिए संगठन का मजबूत होना बेहद जरूरी है। इसलिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जल्द ही समाज उत्थान की दिशा में कुछ नए कार्य शुरू किए जाएंगे। महासचिव पवन भारद्वाज ने महासभा की कार्यकारिणी के पुनर्गठन एवं संस्था के विस्तार को लेकर प्रस्ताव रखा। इसके अलावा उन्होंने महासभा की ओर से जल्द ही सर्व समाज और सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर सामाजिक समरसता कार्यक्रम आयोजित करने का प्रस्ताव भी रखा, जिसके लिए जल्द ही एक बैठक बुलाकर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जाएगी। समापन पर प्रसाद वितरण किया गया।

Rewari News : जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल बना विजेता