
- चार सौ से अधिक परिवारों को बनाया योजनाओं का लाभार्थी : डा. खोला
(Rewari News) रेवाड़ी। शहर के वार्ड नंबर 9 में सरकारी योजनाओं से संबंधित विशेष कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लेकर विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाया।इस मौके पर बतौर मुख्य वक्ता परिवार पहचान प्राधिकरण हरियाणा के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि हर नागरिक को सरकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी, सरल और त्वरित तरीके से मिले। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अब अधिकतर योजनाएं फैमिली आईडी से जुड़ी हुई हैं, जिससे पात्रता की जांच आसान हो गई है और योजनाओं का लाभ वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुँच रहा है।
डॉ. खोला ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में ऐसे कैंप लगाए जा रहे हैं, ताकि किसी को सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने बताया कि ऐसे शिविरों के माध्यम से फैमिली आई.डी. में सुधार, नए परिवारों का पंजीकरण, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पेंशन आवेदन, लाडली योजना, लाडो लक्ष्मी योजना, विधवा व दिव्यांग पेंशन सहित अनेकों सेवाएं एक ही स्थान पर प्रदान की जा रही हैं।
कैंप में 400 परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभार्थी बनवाया
डॉ. सतीश खोला ने बताया कि कैंप में 400 परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभार्थी बनवाया। कैंप में फैमिली आई.डी. तकनीकी टीम, डेटा ऑपरेटर, हेल्प डेस्क स्टाफ तथा अन्य संबंधित विभागों की टीमों ने मिलकर सेवाएं दीं और दिनभर नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया।नगर पार्षद मंजू भालिया ने कहा कि मुख्यमंत्री और सरकार की सोच सराहनीय है, जिससे जनता को सीधे लाभ मिल रहा है। उन्होंने अधिकारियों और सहयोगी टीम को धन्यवाद भी किया। इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि रमेश भालिया, नगर परिषद उपाध्यक्ष श्यामसुंदर चुघ, नगर पार्षद मनीष गुप्ता और मुकेश वर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।
Rewari News : बाबा रामस्वरूपदास आश्रम में लगाए गए 101 पौधे