Rewari News : एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैडिटों को विभिन्न विधाओं में बनाया जाएगा पारंगत

0
115
In the annual training camp of NCC, cadets will be trained in various disciplines
समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुनते उपायुक्त अभिषेक मीणा।
  • एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैडिटों को विभिन्न विधाओं में बनाया जाएगा पारंगत

(Rewari News) रेवाड़ी। राजकीय प्रोद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान लिसाना में आठ हरियाणा बटालियन एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर का उद्देश्य एनसीसी कैडेट्स को शारीरिक व मानसिक क्षमता विकसित करना तथा नेतृत्व कौशल में दक्ष बनाना है।कैंप के उद्घाटन सत्र में कार्यवाहक कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सोमवीर डबास ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी न केवल अनुशासन और राष्ट्रभक्ति सिखाती है, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में व्यक्तित्व को भी आकार देती है। उन्होंने कैडेट्स को शिविर में पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कैंप के दौरान होने वाली विभिन्न प्रकार की गतिविधियों पर चर्चा की तथा सशस्त्र सेनाओं में रोजगार के अवसरों पर भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

इस प्रशिक्षण शिविर में 11 कॉलेजों और 30 स्कूलों से कुल 590 कैडेट्स भाग ले रहे हैं। शिविर में ड्रिल, फायरिंग, मैप रीडिंग, फिजिकल ट्रेनिंग, और सामाजिक गतिविधियों सहित कई उपयोगी सत्र आयोजित किए जाएंगे।
एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में अग्निशमन का दिया प्रशिक्षण एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में अग्निशमन का लाइव डेमो किया गया। अग्निशमन के प्रशिक्षण का उद्देश्य कैडेट्स को आग लगने की स्थिति में सही प्रतिक्रिया व सुरक्षा तकनीकों की जानकारी देना रहा। रेवाड़ी अग्निशमन विभाग में फायर ऑफिसर संजय ढिल्लों व उनकी टीम ने विभिन्न श्रेणियों की आग पर नियंत्रण पाने के लिए प्रैक्टिकल डेमो प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी कर्नल सोमवीर डबास, सूबेदार मेजर सुरजीत सिंह व जीसीआई दीपिका कंवर सहित विभिन्न संस्थानों के एनसीसी अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Rewari News : जैनाबाद और करनावास में अवैध कब्जों को हटाने के डीसी ने दिए निर्देश