Rewari News : हरियाणा बिजली पेंशनर वैलफेयर एसोसिएशन ने निगम के अधीक्षण अभियंता का किया अभिनंदन

0
83
Haryana Electricity Pensioner Welfare Association felicitated the Superintending Engineer of the Corporation
हरियाणा बिजली पेंशनर वैलफेयर एसोसिएशन की बैठक में विचार रखते वक्ता।

(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा बिजली पेंशनर वैलफेयर एसोसिएशन की बैठक का आयोजन अग्रसेन प्रांगण में ओमप्रकाश डावला की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें हरियाणा राज्य विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता प्रदीप कुमार चौहान का स्वागत किया गया। बैठक का संचालन एसोसिएशन के प्रधान नरेंद्र रोहिल्ला ने किया।
कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता प्रदीप कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ निगम के सर्कल सुपरिंटेंडेंट हरपाल यादव सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। सर्व प्रथम मुख्य अतिथि का फूलमालाओं, पटका व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।

बैठक में उपस्थित बिजली कर्मियों ने अधीक्षण अभियंता के समक्ष अपनी प्रमुख समस्याओं को रखा। उन्होंने कहा कि सभी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा आप हमारे सम्मानित सेवानिवृत्त सीनियर साथी हैं, जिन्होंने बिजली विभाग को अपनी मेहनत से सराहनीय कार्य किया है। आपकी प्रत्येक समस्या का हरसंभव समाधान करने का प्रयास करेंगे । इस दौरान राजेंद्र सिंह तथा दो महिला सदस्य गायत्री देवी व कलावती देवी को कार्यकारिणी में शामिल किया गया।

इस अवसर पर एसोसिएशन के संरक्षक बुधराम पंवार, बीडी यादव, सत्यप्रकाश आर्य, एसएन गोयल, प्रभू दयाल, जिले सिंह, सुरेन्द्र यादव, रामकिशन, महावीर सिंह, एमपी शर्मा, राजेंद्र शर्मा, रामपाल, राजेंद्र शर्मा, जसवंत छाबड़ा हरिओम, जगदीश चंद, मंगल सिंह, लाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, धर्म सिंह, मामन सिंह, ऋषिलाल, ईश्वर सिंह, सूरजभान, संतराम, जिले सिंह समेत अनेक सदस्य मौजूद थे।

Rewari News : 11 गांवों के प्रतिनिधियों ने मृत्युभोज पर समाप्त करने का लिया निर्णय