Rewari News : ग्रामीण हाउसिंग योजनाओं का हर पात्र को मिले लाभ,आवास योजनाओं की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई समीक्षा

0
81
Every eligible person should get the benefit of rural housing schemes, housing schemes were reviewed through video conferencing
ग्रामीण आवासीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होते हुए डीसी अभिषेक मीणा।
  • डीसी अभिषेक मीणा ने दिए आवश्यक निर्देश

(Rewari News) रेवाड़ी। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही ग्रामीण हाउसिंग योजनाओं को जिले में प्रभावी तरीके से लागू किया जाए ताकि प्रत्येक जरूरतमंद पात्र लाभार्ती के प्लाट व मकान का सपना पूरा हो। डीसी अभिषेक मीणा ने शुक्रवार को ग्रामीण हाउसिंग स्कीमों की प्रगति की समीक्षा के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग उपरांत अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए ये बात कही।

डीसी ने वीसी के दौरान रेवाड़ी जिले की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए योजनाओं की वर्तमान स्थिति, आवेदन की स्थिति और लाभार्थियों को दिए जा रहे लाभों की जानकारी साझा की। वीसी के दौरान प्रगति की समीक्षा करते हुए योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया गया। वीसी उपरांत डीसी ने कहा कि पात्र ग्रामीण परिवारों को योजनाओं का लाभ समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आवास योजनाओं के तहत पक्के मकान हर पात्र नागरिक का अधिकार हैं और राज्य सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी जरूरतमंद आवासीय सुविधा से वंचित न रहे।

डीसी मीणा ने बताया कि रेवाड़ी जिले में पीएमएवाई-जी 2.0 के तहत ग्राम सचिवों की टीम द्वारा जरूरतमंदों का सर्वे किया जा रहा है और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदनों को दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभागीय स्तर पर निरंतर समीक्षा की जा रही है ताकि सभी पात्र परिवारों को योजना से जोड़ा जा सके। मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के प्रथम व द्वितीय फेज, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 की विस्तृत समीक्षा की गई।

Rewari News : नठेड़ा में विकसित की जा रही अवैध कालोनी के निर्माण पर डीटीपी का चला बुलडोजर