(Rewari News) रेवाड़ी। जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम ने शुक्रवार को धारुहेड़ा क्षेत्र के गांव अलावलपुर में बिना अनुमति अवैध रूप करीब पांच एकड़ में विकसित की जा रही अवैध कालोनी के निर्माण पर पीला पंजा चला दिया।जिला नगर योजनाकार मनदीप सिंह सिहाग के अनुसार रेवाड़ी के कस्बा बावल के नंदरामपुर बास रोड़ पर राजस्व संपदा अलावलपुर में करीब पांच एकड़ में अवैध रूप से कालोनी विकसित किए जाने का मामला संज्ञान में आया था। जिसके उपरांत अवैध निर्माण गिराने को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई।शुक्रवार को जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम पुलिस बल के साथ ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। टीम ने अलावलपुर में करीब पांच एकड़ में अवैध रूप से विकसित की जा रही कालोनी में पांच डीपीसी तथा कच्चे रोड़ नेटवर्क को पीले पंजे की सहायता से जमींदोज कर दिया।
अवैध कालोनी काटने वाले प्रोपर्टी डीलर आमजन को झूठे सब्जबाग दिखाकर खाली भूमि पर प्लाट बेच देते हैं
डीटीपी ने बताया कि नियंत्रित क्षेत्र में कोई भी अवैध निर्माण न करें। कहीं भी प्लाट खरीदने से पहले नगर योजनाकार कार्यालय से उस कालोनी की वैद्यता बारे सुनिश्चित करें ताकि विभागीय कार्यवाही एवं आर्थिक नुकसान से बचाव हो सके। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पहले सरकार के नियमानुसार अनुमति लेंवे। अवैध कालोनी काटने वाले प्रोपर्टी डीलर आमजन को झूठे सब्जबाग दिखाकर खाली भूमि पर प्लाट बेच देते हैं।
इससे सामान्य जनता को तब पता चलता है जब उस स्तल पर अवैध निर्माण शुरु करने पर कार्यवाही की जाती है। उस समय जिस व्यक्ति द्वारा वह प्लाट खरीदा गया है, वह अपने आप को ठगा महसूस करता है. उन्होंने कहा कि किसी भी अवैध कालोनी में कोई प्लाट न खरीदे, ताकि आमजन की कमाई बेकार न जाए। कोई भी व्यक्ति प्लाट खरीदने से पहले कालोनी की वैद्यता बारे जिला नगर योजनाकार कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस को छानबीन कर सकता है।
Rewari News : सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों के अनभुव व ज्ञान का समाज को मिले भरपूर लाभ : एसपी