Rewari News : जैनाबाद और करनावास में अवैध कब्जों को हटाने के डीसी ने दिए निर्देश

0
87
  • जन शिकायतों का प्राथमिकता से निपटारा करें अधिकारी : अभिषेक मीणा

(Rewari News) रेवाड़ी। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा है कि सभी विभागों में समाधान शिविर में आई शिकायतों का निपटारा प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजना का लाभ पात्र व्यक्ति तक अवश्य पहुंचना चाहिए।डीसी आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित हुए समाधान शिविर में जनसमस्याओं की सुनवाई कर रहे थे। उन्होंने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सारवान को गांव जैनाबाद और करनावास में नाजायज कब्जे हटवाने के निर्देश दिए।

गांव ढोकिया में विद्यालय के समीप खोले गए शराब के ठेके का मुआयना कर डीसी ने उसे हटवाने के निर्देश दिए। एक शिकायत के आधार पर डीसी ने शहर की हंसनगर कॉलोनी में बंद पड़ी सीवरेज लाइन को खुलवाने के निर्देश दिए। शिविर में विभिन्न पेंशन योजनाओं, पेयजल व बिजली आपूर्ति तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली से संबंधित शिकायतों को दूर करने के डीसी ने निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी स्वयं समाधान शिविर में आई शिकायतों पर निगरानी रख रहे हैं। इसलिए अधिकारी इन शिकायतों का निपटारा करने के लिए गंभीरता से कार्य करें तथा काम होने के बाद उसकी रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को भिजवाई जाए।समाधान शिविर के दौरान परिवार पहचान-पत्र की शिकायतें अलग से क्रिड विभाग द्वारा सुनी गई। जिसमें 45 शिकायतों का निवारण किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र मीणा, नगराधीश प्रीति रावत, जिला राजस्व अधिकारी प्रदीप देशवाल, डीएसपी विनोद शंकर सहित नगरपरिषद, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, बिजली वितरण निगम, खाद्य एवं आपूर्ति आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Rewari News : भिवानी में 13 जुलाई को मनाई जाएगी महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती