Rewari News : समाधान शिविर में डीसी अभिषेक मीणा व एसपी हेमेंद्र मीणा ने सुनी शिकायतें

0
83
DC Abhishek Meena and SP Hemendra Meena heard the complaints in the solution camp
समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए डीसी अभिषेक मीणा व एसपी हेमेंद्र मीणा।
  • समाधान शिविर में डीसी अभिषेक मीणा व एसपी हेमेंद्र मीणा ने सुनी शिकायतें
  • जिला मुख्यालय सहित बावल व कोसली उपमंडल में भी आयोजित हो रहे हैं समाधान शिविर

(Rewari News) रेवाड़ी। जिला में समाधान शिविर के माध्यम से जन सुनवाई करते हुए जरूरतमंद लोगों की सार्वजनिक व व्यक्तिगत शिकायतों का प्राथमिकता से निदान किया जा रहा है। डीसी अभिषेक मीणा व एसपी हेमेंद्र मीणा जिला मुख्यालय पर सोमवार व गुरुवार कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सचिवालय सभागार में लगे समाधान शिविर में लोगों की शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करते हुए राहत पहुंचा रहे हैं। डीसी ने सम्बंधित अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

डीसी ने नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए

समाधान शिविर में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे जिनकी सुनवाई डीसी द्वारा पूरे धैर्यपूर्वक की। डीसी ने नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय समाधान शिविर में आई शिकायतों का अधिकांश का मौके पर ही निदान कर दिया गया और शेष पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिए गए।

डीसी ने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान करना है। शिविर में कई शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया, जबकि कुछ मामलों में आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने के लिए समय सीमा निर्धारित की गई। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए और शिकायतकर्ताओं को समाधान होने पर जानकारी दी जाए।

उन्होंने कहा कि जिले में रेवाड़ी जिला मुख्यालय सहित बावल व कोसली उपमंडल स्तर पर भी समाधान शिविर का आयोजन हो रहा है। नागरिक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए शिविरों का फायदा उठा अपनी समस्याओं का निदान करवा रहे हैं।इस अवसर पर सीटीएम प्रीति रावत, डीएसपी जोगेंद्र शर्मा, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान, डीआरओ प्रदीप देशवाल सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Ambala News : परशुराम नगर जमीन मामले में मेयर शैलजा संदीप सचदेवा को मिली शिकायतें, कार्रवाई के दिए आदेश