Rewari News : डालसा सचिव अमित वर्मा ने वृद्ध आश्रम का किया निरीक्षण

0
112
Dalsa Secretary Amit Verma inspected the old age home
वृद्धाश्रम निरीक्षण के दौरान बुजुर्गों की कुशलक्षेम जानते मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित वर्मा।

(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी अमित वर्मा ने शुक्रवार को वृद्ध आश्रम रेवाड़ी का औचक निरीक्षण किया और वहां की सुविधाओं बारे जानकारी ली। इस दौरान वृद्ध आश्रम में 13 वृद्ध मौजूद थे जिनमें 3 महिलाएं तथा 10 पुरुष शामिल है।

डालसा सचिव अमित वर्मा ने वृद्ध जनों को मिलने वाले भोजन व अन्य जरूरी सुविधाओं की जांच की तथा उनको और बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने के लिए कहा। उन्होंने वृद्ध महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया तथा साफ सफाई पर भी ध्यान देने को कहा। वृद्ध जनों के स्वास्थ्य के बारे में पूछा तथा उनकी रेगुलर जांच के लिए भी निर्देश दिए।
अमित वर्मा ने बताया कि वृद्ध व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से तो कमजोर होता ही है तथा उसकी सबसे बड़ी पीड़ा उसका अकेलापन होता है। इसलिए वृद्धजनों को समाज से अलग थलग न करें, बल्कि उनको समाज का हिस्सा माने तथा उनको अहसास दिलाए कि हम सब उनके साथ है, वो अकेले नहीं हैं।

उन्होंने सभी उपस्थित स्टाफ मेंबर को उचित दिशा निर्देश दिए ताकि वे बुजुर्गों का अच्छे से ख्याल रखें। इससे वृद्धजनों का अकेलापन भी दूर होगा तथा उनमें एक नई चेतना का संचार होगा। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने बुजुर्गों का सत्कार व उनकी संभाल करनी चाहिए, ताकि बुजुर्गों को जिंदगी के आखिरी पड़ाव में परिवार का सहारा मिल सके। यदि किसी कारणवंश वृद्ध आश्रम में बुजुर्ग रहने को मजबूर हैं तो उनकी वहां पर संभाल के लिए भी हम सभी को आगे आना चाहिए।

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा बहुत सारी योजनाएं है जो वरिष्ठ नागरिकों को फायदा पहुंचाने के लिए चलाई जा रही हैं तथा वे किसी भी कानूनी सहायता के लिए एडीआर केंद्र रेवाड़ी आ सकते हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अपने बूढ़े मां-बाप का सम्मान और आदर करें, उनकी सेवा करें तथा उनकी कानूनी या अन्य सहायता लेने में मदद करे। ताकि वो उनको मिलने वाली मदद से वंचित न रहे।

Rewari News : ग्रामीण क्षेत्र में खेल सुविधाओं को और सुदृढ़ करेगी हरियाणा सरकार- अनिल यादव