- रेवाड़ी में अनेक स्थानों पर भगवान शनि जन्मोत्सव पर हुए धार्मिक अनुष्ठान
(Rewari News) रेवाड़ी। भगवान श्री शिव जन्मोत्सव को लेकर रेवाड़ी में स्थित अनेकों शिव मंदिरों में धार्मिक आयोजन आयोजित किए गए। मंगलवार को जगह-जगह आयोजित विशाल भंडारों में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
शहर के मौहल्ला बाला सराय स्थित ज्योतिषान सभा की ओर शिव मंदिर में विशाल श्री शनि जयंती समारोह का आयोजन किया गया। दो दिवसीय इस धार्मिक अनुष्ठान के तहत बती रात्रि श्री शनि संध्या आयोजित की गई। जिसमें आरती दुग्गल बहादुरगढ़, भूपेंद्र पालिया, मिंटु मस्ताना आदि कलाकारों ने अपने भजनों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कलाकारों ने विभिन्न मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली, नगर पार्षद पूनम सतीजा बतौर अतिथि शामिल हुई।
मंगलवार को मंदिर परिसर में विशेष पूजा-अर्चना के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में आसपास के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रधान विजय गौड़ व उपप्रधान राजकुमार शर्मा ने बताया कि रेवाड़ी के सबसे प्राचीन शिव मंदिर में शिव जन्मोत्सव का भव्य आयोजन वर्षों से चलता आ रहा है। यहां सच्चे मन से अराधना करने वालों की भगवान मनोकामनाएं अवश्य पूरी करते हैं।
श्रद्धालुओं के सहयोग से मंदिर का जीर्णोंद्धार किया जा रहा है। इस मौके पर कोषाध्यक्ष चंद्रकांत शर्मा, सचिव शेखर गौड, सह कोषाध्यक्ष कमलेश गौड, सह सचिव राजेश गौड़, ऑडिटर राजेश गौड, सह ऑडिटर आनंद गौड़, पूर्व प्रधान खुशीराम शर्मा, पार्षद पति शैलेंद्र सतीजा, पूर्व नप ईओ मनोज यादव समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद रहे।इसके अलावा शहर के भाड़ावास रोड़, रामपुरा मोड़ कुतुबपुर, नई बस्ती, आजाद चौक स्थित शिव मंदिर में भी भंडारों का आयोजन किया गया। इसके अलावा अनेकों स्थानों पर छबील लगाकर आमजन को शर्बत वितरित किया गया।
Rewari News : गांव बोडिया कमालपुर में आज होगा मेगा लीगल सर्विस कैंप का आयोजन