(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के गांव बासदूदा स्थित आस्था पब्लिक स्कूल में योगासन रेवाड़ी की ओर से खंड खोल की ब्लॉक लेवल योगासन स्पोर्टस प्रतियोगिता-2025 का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के क्षेत्र के अनेकों शिक्षण संस्थानों के बच्चों े भाग लिया। जिसमें मेजबान आस्था स्कूल ने पुन: अपना परचम लहराते हुए प्रथम स्थान अर्जित किया।
इस प्रतियोगिता में आरबीएल स्कूल बासदूदा के अलावा राजकीय उच्च विद्यालय पाली, राजकीय माध्यमिक स्कूल नांधा, आईजीयू मीरपुर व आस्था पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस मौके पर योगासन रेवाड़ी के जिला प्रधान डा. युद्धवीर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
इस प्रतियोगिता में आस्था स्कूल ने प्रथम, आरकेसी स्कूल ने द्वितीय तथा आरबीआर स्कूल ने तृतीय स्थान अर्जित किया। मुख्य अतिथि व आयोजकों ने सभी विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित किया तथा सफल आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधन को बधाई दी। स्कूल निदेशिका श्रीमती सुनीता राव ने आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में योग को जीवन के लिए अनिवार्य बताया। उन्होंने विद्यार्थियों से योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि योग से असाध्यक्ष रोगों का ईलाज भी संभव है।इस मौके पर स्कूल संचालक राव शेर सिंह, सीईओ संजय शेर सिंह, स्कूल प्रिंसिपल गोपेस उपाध्याय समेत सभी स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।