Rewari News : संयुक्त तत्वाधान में डॉ. आर.बी. यादव अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

0
82
A blood donation camp was organized at Dr. R.B. Yadav Hospital under the joint aegis of
आरबी यादव अस्पताल में आयोजित शिविर में रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते संगठन पदाधिकारीगण।

(Rewari News) रेवाड़ी। भारत विकास परिषद, विवेकानंद शाखा और नेशनल मेडिकोस ऑर्गनाइजेशन के संयुक्त तत्वाधान में डॉ. आर.बी. यादव अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कैंप में 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी रमेश सचदेवा ने रक्तदाताओं को सम्मानित किया और उनके इस नेक कार्य की सराहना की।

उन्होंने कहा कि रक्तदान एक पुण्य का कार्य है और इससे कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है। भारत विकास परिषद, विवेकानंद शाखा के पदाधिकारियों और सदस्यों ने इस आयोजन में भाग लिया और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। कैंप के आयोजन में नरेश कुमार, सुरेंद्र अरोड़ा, संजीव यादव, अतुल बत्रा, प्रशांत गुप्ता, राजेश जैलदार, राजेश ठेकेदार, हरिमोहन यादव, अनुकूल शर्मा, अरुण गुप्ता, डॉ सुमन यादव, डॉ पीसी सिंगला, डॉ जितकेश, महिला संयोजिका नेहा शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कैंप में डॉ. आर.बी. यादव, डॉ. सुपरीक्षित यादव, डॉ. नीरज यादव, सीए निधि गौतम और डॉ. नवीन अदलखा का सानिध्य प्राप्त हुआ।डा. यादव ने शिविर के सफल आयोजन में अहम भूमिका निभाने के लिए डॉ संदीप यादव व उनकी ब्लड कलेक्शन टीम का आभार जताया।

Rewari News : प्रोजेक्टर के माध्यम से परदे पर किया गया ‘फुले’ फिल्म का प्रसारण