आज और कल रहेगा गर्मी का प्रकोप, पारा 40 डिग्री के पार जाएगा
Delhi Weather Update (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के लोगों को लगता है इस बार मई में ज्यादा दिन तक तपती गर्मी सहन नहीं करनी पड़ेगी। एक तरफ जहां मई की शुरुआत से लेकर 12 मई तक बारिश और तेज हवाओं के बीच गर्मी से राहत मिली। वहीं बीते कल से गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू किया था। आज भी दिल्ली में तेज धूप खिली है और मौसम विभाग ने संभावना व्यक्त की है कि पारा जल्द ही 40 डिग्री के पार हो जाएगा। ऐसा ही हाल कल भी रहने की उम्मीद है।
16 से बदलेगा मौसम होगी बारिश
दिल्ली में कुछ दिन मौसम सुहावना रहने के बाद भीषण गर्मी ने फिर लोगों को तपाना शुरू कर दिया है। झुलसाने वाली गर्मी एक बार फिर दस्तक दे चुकी है। ऐसे में सूरज ने अपने तल्ख तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। लेकिन, इन सब के बीच एक राहत की खबर है। मौसम विभाग का पूवार्नुमान है कि 14-15 मई दो दिन पारा 40 के पार रहने के बाद 16 मई को बारिश होने की संभावना है। ऐसे में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान बहुत हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है, जो गरज के साथ अस्थायी रूप से 50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं।
रिज में सबसे अधिक तापमान रहा
रिज में सबसे अधिक तापमान रहा। यहां अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आया नगर में 40.6, पालम में 40.2 और लोधी रोड में 39.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा। भारतीय मौमस विभाग ने इस बार देश में मानसून की एंट्री समय से पहले होने की उम्मीद जताई है। सामान्य तौर पर जहां मानसून एक जून को एंट्री करता है वहीं इस बार इसके 27 मई को केरल पहुंचने की उम्मीद है। मौसम विभाग का कहना है कि यदि हालात सही रहे तो इस बार देश में मानसून सीजन के दौरान सामान्य बारिश होगी।
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : जहरीली शराब से गई जान मौत नहीं हत्या : सीएम