Red Cross Society: दिव्यांगजनों की सहयोगी है रेडक्रॉस सोसायटी: डीसी

0
65
Red Cross Society
Red Cross Society
  • डीसी अभिषेक मीणा की अपील – जीवन में दिव्यांगता से न घबराकर उज्जवल भविष्य की परिकल्पना को साकार करें दिव्यांगजन
  • रेवाड़ी में सीएसआर के तहत रेडक्रॉस ने वितरित की 58 लाख रूपए की 100 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल

आज समाज नेटवर्क, रेवाड़ी:

Red Cross Society: जीवन में दिव्यांगता से घबराकर पीछे हटने की अपेक्षा धैर्य के साथ समाज की मुख्य धारा में जुड़ते हुए उज्ज्वल भविष्य की परिकल्पना को साकार करने में दिव्यांगजन आगे रहें। जिला रेडक्रॉस सोसायटी उनके हर कदम पर सहयोग बनते हुए उनका साथ देगी। यह आह्वान जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं डीसी अभिषेक मीणा ने किया। डीसी मीणा शुक्रवार को शहर के हिंदू वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय परिसर मेें पावर फाईनेंस लिमिटेड द्वारा सीएसआर योजना के तहत दिव्यांगजनों के लिए नि:शुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे। डीसी ने अन्य पदाधिकारियों के साथ मिलकर लाभार्थियों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरित की।

दिव्यांग समाज का अभिन्न अंग Red Cross Society

डीसी अभिषेक मीणा ने अपने संबोधन में कहा कि जिला में किसी भी रूप से किसी व्यक्ति में दिव्यांगता है तो जिला रेडक्रॉस सोसायटी आपको हर सम्भव मदद करने के लिए सजग है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग समाज का अभिन्न अंग है, इसलिए उन्हें भी अपने जीवन को पूरे आत्म सम्मान के साथ जीने का अधिकार है। दिव्यांगजनों के प्रति प्रशासन संवेदनशील है और यह संवेदनशीलता का ही परिणाम है कि दिव्यांगजनों के लिए सरकार के साथ ही प्रशासनिक स्तर पर उनका हर संभव सहयोग किया जा रहा है।

उन्होंने उपस्थित दिव्यांगजनों को प्रेरित करते हुए कहा कि देश के लिए पेरा ओलंपिक में मेडल व क्रिकेट सहित सभी खेलों में अच्छी उपलब्धियां हमारे दिव्यांग खिलाड़ी हासिल कर रहे है। उन्होंने कहा कि समाज में अगर कोई दिव्यांग है तो उसकी मदद करना सिर्फ उनके माता-पिता का दायित्व नहीं है बल्कि मानवीय आधार पर पूरे समाज को उनका सहयोगी बन साथ देना है।

नि:शुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरित की Red Cross Society

इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी सचिव महेश गुप्ता ने बताया कि सीएसआर गतिविधियों के तहत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण एलिम्को भारत सरकार द्वारा चिह्निïत 100 लाभार्थियों को आज लगभग 58 लाख की लागत से नि:शुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरित की हैं।

ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में