Red Cross Committee: आमजन के लिए किला रोड व सिविल हॉस्पिटल के बाहर लगाई शीतल जल की छबील

0
168
आमजन को शीतल जल पिलाते आयोजक।
आमजन को शीतल जल पिलाते आयोजक।

Aaj Samaj (आज समाज),Red Cross Committee,नीरज कौशिक, नारनौल : रेडक्रॉस समिति की ओर से भीषण गर्मी को देखते हुए लगाए जा रहे शीतल जल छबील के तहत आज पांचवे दिन डॉलर साड़ी सेंटर व अन्य सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से किला रोड व सिविल हॉस्पिटल के बाहर शीतल जल की छबील लगाकर आमजन को शीतल जल पिलाया।

इस मौके पर रेडक्रॉस से डा. एसपी सिंह ने कहा कि उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस समिति की अध्यक्षा मोनिका गुप्ता (आईएएस) के आह्वान पर शीतल जल की छबील लगाने के लिए जिला के अनेक संस्थाओं, प्रतिष्ठानों व समाजसेवियों का सहयोग प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि मौसम में अनुकूल परिवर्तन होने तक जनहित में आमजन के भीषण गर्मी से बचाव के लिए इन शिविरों का आयोजन इसी प्रकार जारी रहेगा।

शिविर में रेडक्रॉस से राजकुमार व्यास, सुभाष गुप्ता, डॉलर साड़ी सेंटर से प्रेम कुमार, कीर्ति आजाद, समाजसेवी मनीष गोगिया व पवन यादव मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:
Connect With Us : Twitter Facebook