Chandigarh Breaking News : 1,000 नए मेडिकल ऑफिसर की भर्ती जल्द : डॉ. बलबीर सिंह

0
91
Chandigarh Breaking News : 1,000 नए मेडिकल ऑफिसर की भर्ती जल्द : डॉ. बलबीर सिंह
Chandigarh Breaking News : 1,000 नए मेडिकल ऑफिसर की भर्ती जल्द : डॉ. बलबीर सिंह

पंजाब सरकार मेडिकल अधिकारियों को देगी एडवांस्ड क्रिटिकल केयर ट्रेनिंग

Chandigarh Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब सरकार लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयासरत्त है। इसी के चलते जल्द ही सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी को पूरा करते हुए एक हजार नए मेडिकल आॅफिसर भर्ती करेगी। यह घोषणा करते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने बताया की राज्य के प्रत्येक जिले से कम-से-कम दो मेडिकल अधिकारियों को प्रमुख संस्थानों में एडवांस्ड क्रिटिकल केयर की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसका उद्देश्य आईसीयू और ट्रॉमा के मामलों में प्रभावशाली प्रबंधन के लिए डॉक्टरों को अत्याधुनिक स्किल्स से सुसज्जित करना है।

दो दिवसीय ट्रेनिंग का हुआ समापन

डॉ. बलबीर सिंह राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों और एम एल आर /पी एम पी एम आर विषय पर आयोजित दो दिवसीय ट्रेनिंग आॅफ ट्रेनर्स (टी ओ टी ) कार्यक्रम के समापन समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह पहल इमरजेंसी सेवाओं के भीतर गोल्डन आॅवर यानी आरंभिक क्षणों में शीघ्र उपचार को सुनिश्चित करके जीवनरक्षा की दर को बेहतर बनाएगी।

मरीज के लिए हर सेकेंड महत्वपूर्ण

उन्होंने कहा कि हर सेकंड मायने रखता है और पंजाब सरकार गोल्डन आॅवर केयर में नए मानदंड स्थापित करेगी, ताकि कोई भी मरीज गुणवत्तापूर्ण उपचार से वंचित न रहे। उन्होंने एस टी ई एम आई प्रोजेक्ट का उदाहरण देते हुए बताया कि यह परियोजना दिल की बीमारियों के कारण मृत्यु दर को कम करने में कारगर सिद्ध हुई है। इस आयोजन में राज्य के सभी 23 जिलों से विशेषज्ञ डॉक्टरों की सहभागिता ने सुलभ, समान और गुणवत्ता आधारित स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को और सशक्त किया।

डॉ. बलबीर सिंह ने डॉक्टरों को स्वास्थ्य प्रणाली की रीढ़ बताया और कहा कि उनकी लगन और दक्षता पंजाब को सेहतमंद राज्य बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार एक ऐसी स्वास्थ्य प्रणाली बना रही है जो समय पर रोकथाम, उपचार और पुनर्वास को प्राथमिकता देती है।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पंजाब पुलिस ने बड़ी आतंकी साजिश की नाकाम