RBI Rule Change : अब 10 साल के बच्चे भी खुद चला सकेंगे अपना बैंक अकाउंट

0
257
RBI Penalty On Bank : RBI ने HDFC बैंक पर लगाया ₹9.1 मिलियन का जुर्माना
RBI Penalty On Bank : RBI ने HDFC बैंक पर लगाया ₹9.1 मिलियन का जुर्माना

RBI Rule Change : RBI द्वारा समय समय पर खाते से सम्भंदित नियम में बदलाव किया जाता है और ग्राहकों को अनेक सुविधाएं प्रदान की जाती है। हाल ही में रबी द्वारा एक न्य नियम जारी किया गया है। जिसके अंतर्गत अब 10 साल के बच्चे भी अपना बैंक अकाउंट खुद चला सकेंगे। यह बड़ा फैसला RBI द्वारा लिया गया है अब 10 साल के बच्चे खुद ही अपना अकाउंट चला सकेंगे और खाते से सम्भंदित सभी लेनदेन जमा करना या फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट खोलने जैसी सभी क्रिया खुद ही कर सकेंगे। अब बच्चे छोटी उम्र से ही आर्थिक रूप से समझदार बन सकेंगे।

किसी भी उम्र में बच्चे के नाम पर बैंक अकाउंट खोला जा सकेगा, लेकिन तब अकाउंट का संचालन मां या कानूनी अभिभावक के जरिए होगा। RBI ने यह भी साफ किया है कि मां भी बच्चे की अभिभावक बन सकती है। 10 साल या उससे ज्यादा उम्र का बच्चा अब खुद अकाउंट मैनेज कर सकेगा। हालांकि, हर बैंक अपनी नीति और सुरक्षा के हिसाब से कुछ शर्तें रखेगा, जैसे कि कितना पैसा निकाला जा सकता है, क्या सुविधाएं मिलेंगी आदि। बैंक को ये बातें बच्चे को पहले से बतानी होंगी।

18 साल के बाद अपडेट होगा अकाउंट

जब बच्चा 18 साल का हो जाएगा, तो बैंक को फिर से दस्तावेज और हस्ताक्षर लेने होंगे। अगर अकाउंट पहले माता-पिता द्वारा संचालित किया गया था, तो बैंक को पैसे के खाते की पुष्टि भी करनी होगी।

एटीएम कार्ड और चेक बुक जैसी सुविधाएं भी

बैंक चाहें तो बच्चों को एटीएम कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग और चेक बुक जैसी सुविधाएं भी दे सकते हैं, लेकिन यह उनकी नीति पर निर्भर करेगा।

ओवरड्राफ्ट की अनुमति नहीं होगी

बच्चे के खाते में कभी भी ओवरड्राफ्ट नहीं होगा। इसका मतलब है कि जितना पैसा उपलब्ध है, उतना ही इस्तेमाल किया जा सकता है, उससे ज्यादा नहीं।

केवाईसी अनिवार्य है

खाता खोलने के समय और भविष्य में भी बैंक को बच्चे की पहचान और पते से जुड़े केवाईसी दस्तावेज लेने होंगे। आरबीआई ने सभी बैंकों को अपने नियमों में बदलाव कर 1 जुलाई 2025 तक इसे लागू करने को कहा है। इसमें सरकारी बैंक, निजी बैंक, सहकारी बैंक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : जेसी बोस विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग का प्रथम पूर्व छात्र सम्मेलन का किया आयोजन